पटना: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनना शुरू हो गया है. इससे सूबे में हल्की बारिश की संभावना बन रही है.
लोगों को उमस भरी गरमी से थोड़ी राहत मिल सकती है. इधर तापमान गिरने के बाद भी सूबे में नमी की मात्र बढ़ गयी है, जिससे शुक्रवार को दिन भर लोग उमस से परेशान रहे. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37.0 व न्यूनतम 25.9 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया.
वहीं, गया का अधिकतम तापमान 43.6 व न्यूनतम तापमान 25.8 तथा भागलपुर का अधिकतम तापमान 36.4 व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया.