मंत्री श्याम रजक ने नीतीश सरकार के कामकाजों का गुणगान किया और केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रम फैलाने में माहिर है. वह अफवाह की राजनीति करती है. जुमलों के सहारे ही उनकी राजनीति चलती है और वह जुबला पार्टी है. जो भी वे घोषणाएं करते हैं उससे मुकर जाना उनकी फितरत में है. लोकसभा चुनाव के समय जिस प्रकार काला धन लाने, सभी के खातों में 15 से 20 लाख रुपये मुफ्त में आने, नौजवानों को रोजगार देने का सब्जबाग दिखाया गया, उसमें से आज तक कोई वादा पूरा नहीं किया गया. उलटे नौकरी पर पाबंदी लगा दी गयी. जिन नौजवानों ने अपनी कीमती वोट देकर भाजपा की सरकार बनवायी उन्हें पिछले 13 महीने के शासनकाल में कुछ नहीं मिला.
Advertisement
भ्रम और अफवाह फैलाने में माहिर है भाजपा : रजक
पटना: जदयू का चौपाल लगा कर पर परचा पर चर्चा कार्यक्रम राज्य भर में जारी है. शनिवार को बारिश की फुहार के बीच भंवर पोखर और पूर्वी लोहानीपुर खादपर में लगे चौपाल में खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण सह उद्योग मंत्री श्याम रजक और जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह के नेतृत्व में […]
पटना: जदयू का चौपाल लगा कर पर परचा पर चर्चा कार्यक्रम राज्य भर में जारी है. शनिवार को बारिश की फुहार के बीच भंवर पोखर और पूर्वी लोहानीपुर खादपर में लगे चौपाल में खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण सह उद्योग मंत्री श्याम रजक और जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह के नेतृत्व में परचा पर चर्चा हुई.
श्याम रजक ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ लगातार भेदभाव कर रही है. खाद्यान देने में देरी कर रही है और आरोप राज्य पर लगाया जा रहा है कि हम उठाव नहीं कर रहे हैं. नीतीश सरकार के विकास पर उन्होंने कहा कि शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रों में बिहार ने विकास किया है. स्कूलों में शिक्षक नहीं थे, बिल्डिंग नहीं थी अब हर स्कूलों में शिक्षक हैं, उसकी अपनी बिल्ंिडग है. सरकार के सामने अब चुनौती है कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा कैसे दी जाये. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रयासरत हैं. शहर हो या फिर देहात हर तरफ सड़कों का जाल बिछाया गया है. पटना आने में जो पहले कई घंटे लगते थे, लेकिन अब छह घंटे से कम समय में बिहार के किसी भी कोने से पटना पहुंचा जा सकता है. परचा पर चर्चा के दौरान जदयू के महासचिव हुलेश मांझी, इम्तियाज अहमद, तूफानी राम, अशोक कुमार, संजय कुमार बिल्लु, राजद नेता सुरेश यादव, छात्र समागम की अनुप्रिया समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement