17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव: राजद प्रमुख जांचेंगे जमीनी हकीकत गांवों में जायेंगे लालू

पटना: जदयू के चौपाल और हर घर दस्तक के बाद अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी गांव और जिलों का दौरा आरंभ करेंगे. जिलों में विधानसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत से राजद अध्यक्ष रू-ब-रू होंगे. पार्टी की ओर से जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. अब तक भाजपा […]

पटना: जदयू के चौपाल और हर घर दस्तक के बाद अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी गांव और जिलों का दौरा आरंभ करेंगे. जिलों में विधानसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत से राजद अध्यक्ष रू-ब-रू होंगे. पार्टी की ओर से जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. अब तक भाजपा के खिलाफ हमलावर रहे लालू अपनी सभाओं में और भी मुखर होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है कि लालू जब अपनी रौ में आयेंगे तो भाजपा की हवा निकल जायेगी.
प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूव्रे ने बताया कि सभी जिलाध्यक्षों को कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी आरंभ करने का निर्देश दिया गया. जिला सम्मेलन की तिथि और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के कार्यक्रम की सूचना बाद में दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पंचायत अध्यक्ष व बूथ लेवल एजेंट (बीएलए ) की उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है. प्रखंड अध्यक्षों को यह जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जानकारी के मुताबिक प्रमंडलवार बैठक के बाद जिलों में हवा का रुख भांपने और विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की थाह लेने की कोशिश होगी.
फिलहाल लालू की कोशिश विधान परिषद चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने की है. इसलिए विधान परिषद चुनावों को देखते हुए जिला दौरे की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गयी है. विधान परिषद चुनाव के समाप्त होने के बाद सभी जिलों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रमंडलवार पार्टी के अग्रिम पंक्ति के नेताओं को संदेश दिया जा चुका है. भाजपा के द्वारा पैदा किये जानेवाले संकट से सभी को अवगत करा दिया गया है.
राजद के प्रमंडलवार बैठक में भाजपा को ही निशाना बनाया गया. प्रसाद ने केंद्र सरकार के कालाधन लाने, नौकरी देने, गंगा की सफाई, स्वच्छता अभियान की सफाई मांगने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा रूपी चूहे को इन्हीं सवालों के माध्यम से बिल से बाहर निकाला जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें