Advertisement
प्रधान सचिव को चैंबर में किया बंद, हंगामा
पटना : विकास भवन स्थित खनन एवं भूतत्व विभाग में शुक्रवार को नजारा काफी बदला-बदला दिखा. तमाम पदाधिकारी और कर्मचारी सुकून से काम करने के बजाय बेहद गुस्से और तनाव में थे. इसी बीच विभाग के प्रधान सचिव सुभाष शर्मा ने एक कर्मचारी को बुला कर डांटा. साथ ही तत्कालीन जिला खनन पदाधिकारी बोधनारायण विमल […]
पटना : विकास भवन स्थित खनन एवं भूतत्व विभाग में शुक्रवार को नजारा काफी बदला-बदला दिखा. तमाम पदाधिकारी और कर्मचारी सुकून से काम करने के बजाय बेहद गुस्से और तनाव में थे. इसी बीच विभाग के प्रधान सचिव सुभाष शर्मा ने एक कर्मचारी को बुला कर डांटा.
साथ ही तत्कालीन जिला खनन पदाधिकारी बोधनारायण विमल को सेवा से बरखास्त करने की अधिसूचना जारी कर दी. इसके बाद कर्मचारियों का सब्र टूट पड़ा और सभी कर्मचारी एकजुट होकर हंगामा करने लगे. कर्मचारियों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि उन्होंने प्रधान सचिव के चैंबर में बाहर से ताला लगा कर बंद कर दिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर कोतवाली थाना और सचिवालय थानों की पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया. कर्मचारियों को प्रधान सचिव के कमरे के आगे से हटाते हुए कमरा खुलवाया. इसके बाद भी काफी देर तक कर्मचारी नारेबाजी करते रहे.
कर्मचारियों का कहना है कि प्रधान सचिव कर्मचारियों के साथ र्दुव्यवहार करते हैं. हर छोटी बात पर नोटिस या निलंबन करने के साथ-साथ सेवा से बरखास्त तक कर देते हैं. विभाग में आये डेढ़ महीना हुआ है और इतने समय में दो कर्मचारियों को निलंबित, दो को बरखास्त और दो कर्मचारी निलंबित होने के कगार में हैं.कर्मचारियों ने प्रधान सचिव के आचरण के खिलाफ लिखित शिकायत मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मानवाधिकार आयोग, सामान्य प्रशासन विभाग से की है. विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि जब तक इन्हें विभाग से हटाया नहीं जायेगा,तब तक कोई काम नहीं करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement