Advertisement
टैंकर ने छात्र को रौंदा, हंगामा
बीए पार्ट टू की परीक्षा देने मसौढ़ी जा रहा था सोनू फुलवारीशरीफ : शुक्रवार को पटना बाइपास से मसौढ़ी में बीए पार्ट टू की परीक्षा देने जा रहे स्कूटी सवार छात्र को कुरथौल के नत्थूपुर के पास टैंकर ने कुचल दिया . घटना में छात्र की मौत मौके पर हो गयी, जबकि स्कूटी पर बैठा […]
बीए पार्ट टू की परीक्षा देने मसौढ़ी जा रहा था सोनू
फुलवारीशरीफ : शुक्रवार को पटना बाइपास से मसौढ़ी में बीए पार्ट टू की परीक्षा देने जा रहे स्कूटी सवार छात्र को कुरथौल के नत्थूपुर के पास टैंकर ने कुचल दिया . घटना में छात्र की मौत मौके पर हो गयी, जबकि स्कूटी पर बैठा दूसरा युवक जख्मी हो गया .
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पटना -मसौढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. घटना को अंजाम देने के बाद चालक टैंकर लेकर भागने में सफल हो गया, तो गुस्साए लोगों ने एक टेंपो ,एक मैक्सी में आग लगा दी . लोगों ने तीन वाहनों को सड़क किनारे पलट दिया . वाहनों में सवार यात्रियों के साथ मारपीट करते हुए दर्जनों वाहनों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया . हादसे के बाद हंगामे व तोड़-फोड़ से इस मार्ग पर अफरा-तफरी मची रही . समझाने पहुंचे परसा बाजार पुलिस पर जम कर पथराव कर पुलिस वाहन में लोगों ने तोड़-फोड़ की. पथराव में परसा बाजार के थानेदार नंद जी प्रसाद घायल हो गये .
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. रामकृष्णा नगर के भूपतिपुर में किराये में रहनेवाला सोनू कुमार ( पिता दीपक चंदा) मूल रूप से नवादा जिला का निवासी था . शुक्र वार को सोनू अपने दोस्त के साथ स्कूटी से मसौढ़ी में बीए पार्ट टू की परीक्षा में शामिल होने जा रहा था . अभी वह एसडीवी स्कूल , नत्थूपुर, कुरथौल के पास पहुंचा था कि उसकी स्कूटी टेंपो से टकरा गयी . टेंपो से धक्का लगते ही सोनू स्कूटी समेत सड़क पर आ गिरा. इसी बीच पीछे से आ रहे टैंकर ने सोनू को कुचल दिया .
हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके साथ रहा दोस्त घायल हो गया . घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए भेजा गया. घटना से गुस्साए लोगों ने परसा- पुनपुन मार्ग को जाम कर हंगामा व प्रदर्शन किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उच्चधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पर कार्रवाई भी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement