टेंपो गड्डे में पलटा, 10 घायल/ फोटोदनियावां . दनियावां-फतुहा एनएच-30ए पर धोबा पुल से गौरीपुंदाह जानेवाली सड़क पर गौरीपुंदाह से फतुहा जा रहा टेंपो 10 फुट गड्डे में पलट गया. इससे टेंपो पर सवार चार महिलाएं समेत 10 लोग घायल हो गये. घायलों में विनय राउत (35), संतोष कुमार (36), राज कुमार (17) माहिल राउत (26), विभूति पांडेय (46) गौरीपुंदाह निवासी व श्याम फूल देवी (नीमी) समेत अन्य हैं. घायलों में चार महिलाएं भी शामिल हंै. इनमें दो की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया . घायलों को फतुहा अस्पताल में भरती कराया है. वहीं , गंभीर रूप से घायल महिलाओं का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. मारपीट में छह लोग घायलदनियावां . दनियावां प्रखंड के मछरियावां गांव में दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को पुलिस ने दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के मछरियावां गांव में दो पड़ोसियों के बीच हुए मारपीट में सामफूल देवी (38), कुमार सोनू (18), सीमा कुमारी, उपेंद्र मोची (40), विक्रम मोची और राम प्रवेश मोची घायल हो गये. घायलों में सामफूल देवी की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. पीडि़त द्वारा फतुहा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
दनियावां की खबर/ पेज 7
टेंपो गड्डे में पलटा, 10 घायल/ फोटोदनियावां . दनियावां-फतुहा एनएच-30ए पर धोबा पुल से गौरीपुंदाह जानेवाली सड़क पर गौरीपुंदाह से फतुहा जा रहा टेंपो 10 फुट गड्डे में पलट गया. इससे टेंपो पर सवार चार महिलाएं समेत 10 लोग घायल हो गये. घायलों में विनय राउत (35), संतोष कुमार (36), राज कुमार (17) माहिल राउत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement