क्लिनिक में तोड़फोड़, दारोगा को पीटापांच घंटे तक जाम रहा एनएच-दोडीएम व एसपी के काफिले पर भी किया पथराव दो दिन पहले महिला का हुआ था ऑपरेशन औरंगाबाद (नगर). शहर के एक निजी क्लिनिक में मंगलवार को एक महिला की मौत के बाद महिला के परिजन व आसपास के लोगों ने क्लिनिक पर हमला बोल दिया. क्लिनिक में जम कर तोड़फोड़ की. गैरेज में खड़ी कारों व मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, कुरसी, बेंच, दरवाजे व जेनेरेटर सहित अन्य सामान तोड़ दिया. उल्लेखनीय है कि सदर प्रखंड के फेसर थाना अंतर्गत फतेहा गांव निवासी मंटू सिंह की पत्नी डॉली देवी का डॉ आसित रंजन के क्लिनिक में दो दिन पहले ऑपरेशन हुआ था.इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंचे नगर थाने के दारोगा दशरथ प्रसाद की भी लोगों ने पिटाई कर दी. किसी तरह वह जान बचा कर भागे. स्थिति को बिगड़ते देख नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, सदर बीडीओ, सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. बावजूद इसके उपद्रवी नहीं माने और उक्त अधिकारियों से भी भिड़ गये. इस पर एसडीओ ने घटना की जानकारी जिलाधिकारी नवीनचंद्र झा व पुलिस अधीक्षक बाबूराम को दी. डीएम व एसपी भी सैकड़ों जवानों के साथ मौके पर पहुंच गये. उन्होंने क्लिनिक में हंगामा व एनएच-दो को जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगांे को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने दोनों पदाधिकारियों पर भी पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इससे स्थिति नियंत्रित हुई. इस दौरान करीब पांच घंटे तक एनएच-दो पर गाडि़यों की आवाजाही बाधित रही.
BREAKING NEWS
महिला की मौत के बाद हंगामा
क्लिनिक में तोड़फोड़, दारोगा को पीटापांच घंटे तक जाम रहा एनएच-दोडीएम व एसपी के काफिले पर भी किया पथराव दो दिन पहले महिला का हुआ था ऑपरेशन औरंगाबाद (नगर). शहर के एक निजी क्लिनिक में मंगलवार को एक महिला की मौत के बाद महिला के परिजन व आसपास के लोगों ने क्लिनिक पर हमला बोल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement