Advertisement
15 दिनों में मेडिकल कॉलेजों में बनेगा मंत्री सेल
पटना : स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने मरीजों की शिकायत से रू-ब-रू होने के लिए 15 दिनों में सभी मेडिकल कॉलेजों में मंत्री सेल गठन करने का निर्णय लिया है. सेल गठन को लेकर सभी कॉलेज के प्राचार्यो को पत्र भेजा गया है. हर दिन शिकायत स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचे. इसके लिए कंप्यूटराइज प्रक्रिया होगी. […]
पटना : स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने मरीजों की शिकायत से रू-ब-रू होने के लिए 15 दिनों में सभी मेडिकल कॉलेजों में मंत्री सेल गठन करने का निर्णय लिया है. सेल गठन को लेकर सभी कॉलेज के प्राचार्यो को पत्र भेजा गया है. हर दिन शिकायत स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचे.
इसके लिए कंप्यूटराइज प्रक्रिया होगी. जितनी शिकायतें आयेंगी, उन्हें स्कैन कर तुरंत स्वास्थ्य मंत्री के सचिवालय सेल को भेजना होगा. सेल में आयी शिकायत की समीक्षा हर दिन होगी. इसके लिए प्राचार्य को भी दिशा-निर्देश दिया जायेगा.
जुलाई से सक्रिय होगा सेल
मंत्री सेल बनाने के लिए सभी प्राचार्यो को दिशा-निर्देश भेजा जा रहा है. जुलाई के पहले सप्ताह में सभी मेडिकल कॉलेजों में सेल सक्रिय हो जायेगा. हमसे कोई सीधी शिकायत करना चाहता है,तो सेल में आ कर आवेदन देना होगा. परेशानी का हल तुरंत निकाला जायेगा और मरीजों के आवेदन का जवाब भेजा जायेगा.
रामधनी सिंह, स्वास्थ्य मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement