पटना. राज्य सरकार ने पटना के एसएसपी जितेंद्र राणा समेत भारतीय पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों को बदल दिया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे 2003 बैच के आइपीएस विकास वैभव को पटना का नया वरीय आरक्षी अधीक्षक नियुक्त किया गया है. सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक के बाद देर शाम इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी. अधिसूचना के मुताबिक पटना के अतिरिक्त वैशाली और पूर्वी चंपारण के एसपी बदले गये हैं. वहीं गया रेंज के डीआइजी शालीन को पटना रेंज का नया डीआइजी नियुक्त किया गया है. कुल आठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. बिहार पुलिस सेवा के चार अधिकारी भी बदले गये हैं. संतोष कुमार राय (एसटीएफ, डीएसपी) को अरवल का एसडीपीओ बनाया गया हैअधिकारीकहां थेकहां गयेरत्न संजय कटियारपदस्थापन की प्रतीक्षा में डीआइजी मगध, गयाउपेंद्र कुमार सिन्हाडीआइजी सेंट्रल रेंजडीआइजी बीएमपी, पटनाशालीनडीआइजी मगध, गयाडीआइजी सेंट्रल रेंज, पटनाचंद्रिका प्रसादएसपी वैशाली स. निदेशक बिहार पुलिस अकादमीविकास वैभवपदस्थापन की प्रतीक्षाएसएसपी पटनाजितेंद्र राणाएसएसपी पटनाएसपी पूर्वी चंपारणसुनील कुमारएसपी मोतिहारीआइजी के सहायक,पटनाराकेश कुमारसिटी एसपी गयाएसपी वैशालीबिहार पुलिस सेवाउपेंद्र कुमार यादवडीएसपी, नवादाएसडीपीओ रजौलीकुमार इंद्र प्रकाशडीएसपी, नाथनगरएसडीपीओ मधुबनीमनीष कुमारडीएसपी पुलिस अकादमीएसडीपीओ रामनगर, बगहा
संतोष कुमार बने अरवल के एसडीपीओ
पटना. राज्य सरकार ने पटना के एसएसपी जितेंद्र राणा समेत भारतीय पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों को बदल दिया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे 2003 बैच के आइपीएस विकास वैभव को पटना का नया वरीय आरक्षी अधीक्षक नियुक्त किया गया है. सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement