पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज चेक पोस्ट स्थित पोखर में गुरुवार की सुबह पांच युवक डूब गये. इसमें दो की मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों की जान काफी मशक्कत के बाद बचायी जा सकी. इधर पोखर से शव बाहर निकालने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-30 को एक घंटे तक जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. गोताखोर की मदद से शव को पोखर से निकाला गया.
बचाने में गयी जान
दीदारगंज के नासिरपुर सैदपुर से पांच युवक गुरुवार की सुबह करीब दस बजे दीदारगंज चेक पोस्ट स्थित पोखर में भेंट का फूल तोड़ने गये थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी में मटरगश्ती ही उन लोगों को भारी पड़ गया. हृदय पासवान का पुत्र सागर पासवान (21) फूल तोड़ कर बाहर निकल रहा था, तभी गड्ढे में उसका पैर पड़ा और वह उसमें फंस गया. बचाने के लिए पीछे से शिव मंगल का पुत्र श्री कांत भगत (19) प्रयास करने लगा. एक दूसरे को बचाने के क्रम में दोनों ही गड्ढे में फंस गये और दोनों युवकों की मौत हो गयी. इधर सैदपुर के ही तीन युवक राजेश, दिनेश व शंकर भी उन दोनों को बचाने के प्रयास में डूबने लगे थे.
जिन्हें स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बचाया.डूब कर मरे युवकों के शव को पोखर से निकालने की मांग को लेकर करीब दो सौ की संख्या में महिला-पुरुष एनएच-30 पर उतर आये और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे दीदारगंज के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर एनएच को जाम से मुक्त कराया. इसी बीच गोताखोर केशव सहनी ने आठ साथियों के साथ मिल कर करीब 12 बजे दिन में दोनों युवकों के शव को पोखर से निकाला. तब जाकर लोग शांत हुए. घटना स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल ने निगम की ओर से मृतक के आश्रितों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत साढ़े 21 हजार रुपये की राशि दी.