21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम्युनिटी कॉलेज में 30 तक मिलेंगे फॉर्म

लाइफ रिपोर्टर @ पटना पटना वीमेंस कॉलेज के अंतर्गत कम्युनिटी कॉलेज के फॉर्म मिलने की अंतिम तिथि 30 जून कर दी गयी हैं. छात्राओं की परेशानी को देखते हुए फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. कम्युनिटी कॉलेज के अंतर्गत एक साल का डिप्लोमा कोर्स करवाया जायेगा. डिप्लोमा इन रिटेल और डिप्लोमा […]

लाइफ रिपोर्टर @ पटना पटना वीमेंस कॉलेज के अंतर्गत कम्युनिटी कॉलेज के फॉर्म मिलने की अंतिम तिथि 30 जून कर दी गयी हैं. छात्राओं की परेशानी को देखते हुए फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. कम्युनिटी कॉलेज के अंतर्गत एक साल का डिप्लोमा कोर्स करवाया जायेगा. डिप्लोमा इन रिटेल और डिप्लोमा इन हेल्थ केयर दो कोर्सेज की पढ़ाई होगी. कम्युनिटी कॉलेज को आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त हुई है. अंडर प्रिविलेज स्टूडेंट्स के लिए कम्युनिटी कॉलेज बहुत मददगार है. कम पैसों में बेहतर सुविधाओं के साथ यह कॉलेज है. स्टूडेंट्स को हर तरह की सुविधा दी जायेगी.कम्युनिटी कॉलेज में एट्रेंस एग्जाम नहीं लिया जाता है. डाइरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन ले लिया जाता है. दोनों विषयों के लिए 50-50 सीटें मौजूद हैं. कम्युनिटी कॉलेज मेंे दाखिला लेने के लिए बारहवीं पास होना अनिवार्य है. स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ हर कोई कम्युनिटी कॉलेज का लाभ उठा सकते हैं.कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जायेगी. वहीं दो-तीन महीनों तक स्टूडेंट्स को जॉब ट्रेनिंग के लिए अन्य संस्थानों में भेजा जायेगा. कंप्यूटर, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स, हॉस्टल हर तरह की सुविधा दी जायेगी. एक साल का डिप्लोमा कोर्स करने के बाद छात्राओं को 10,000 रुपये की स्कॉलरशिप भी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें