17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र के स्कूलों में अनिवार्य होगा योग, शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का भी हिस्सा होगा

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के स्कूलों में छठी से 10वीं कक्षा तक योग को अनिवार्य विषय बनाये जाने के साथ ही इसे शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का हिस्सा बनाया जायेगा. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार कहा कि अगले साल योग पर एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ छात्र को पांच […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के स्कूलों में छठी से 10वीं कक्षा तक योग को अनिवार्य विषय बनाये जाने के साथ ही इसे शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का हिस्सा बनाया जायेगा. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार कहा कि अगले साल योग पर एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ छात्र को पांच लाख नकद दिया जायेगा. छात्रों के लिए पाठ्यक्रम सामाग्री जारी करते हुए स्मृति ने कहा कि इस विषय का छात्रों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं होगा, क्योंकि 80 फीसदी अंक प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए हांेगे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के एक दिन बाद मंत्री ने कहा, ”मैं छात्रों से आश्वासन चाहती हूं कि वे इसे प्रायोगिक स्तर पर पूरे समर्पण के साथ करेंगे।” बाद में संवाददाताओं से बातचीत में स्मृति ने कहा कि पाठ्यक्रम को लेकर फैसला करने के लिए राज्य स्वतंत्र हैं. अधिकारियों का कहना है कि सीबीएसई ने अपने मान्यताप्राप्त स्कूलों में इसे लागू करने के लिए रणनीति अभी नहीं बनाई है. यह कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालयों और जवाहर नवोदय विद्यालयों में अनिवार्य होगा. शिक्षकों के शिक्षा कार्यक्रम के लिए योग पर प्रशिक्षण माड्यूल के बारे में बात करते हुए स्मृति ने कहा कि इसका मकसद शिक्षकों की फौज तैयार करना है ताकि आने वाले समय की मांगों को पूरा किया जा सके. इस मौके पर स्मृति ने यह भी सूचित किया कि 17 जुलाई को एक मोबाइल ऐप शुरु होगा जहां पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक की एनसीईआरटी की किताबें मुफ्त डाउनलोड की जा सकेंगी.भाषा हक सुजाता दि2106221529 दि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें