लाइसेंस लेने के बाद भी शस्त्र नहीं खरीदने पर हुई कार्रवाई शेखपुरा.जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने यहां 75 शस्त्र लाइसेंस को रद्द कर दिया है तथा अभी रद्द किये जाने की प्रक्रिया में है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि लंबे समय से लाइसेंस लेने के बाद भी शस्त्र नहीं खरीदे जाने को लेकर यह बड़ी कार्रवाई की गयी है. हालांकि लाइसेंस रद्द किये गये लोगों की सूची अभी प्राप्त नहीं हुई है. परंतु सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस काम को लंबे समय से लंबित रखा जा रहा था. इस बीच गृह सचिव के कड़े रूख के बाद सामूहिक रूप से लाइसेंस रद्द किया गया है. रद्द करने के पूर्व लाइसेंस प्राप्त करने वालों को बार-बार जिला प्रशासन द्वारा पत्र के माध्यम से आगाह करने की भी सूचना प्राप्त हुई है. भारत सरकार द्वारा पूरे देश के शस्त्रों के बारे में राष्ट्रीय डाटाबेस तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. परंतु यहां बड़ी संख्या में प्राप्त लाइसेंसधारी वर्षों बाद भी शस्त्र की खरीदारी नहीं की है या खरीदारी की भी तो उसे जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया. बताया जाता है कि शस्त्र लाइसेंस रद्द किये जाने वाले कई लोगों को डेढ़ दशक पूर्व ही लाइसेंस प्राप्त हो चुका था तथा अब तक शस्त्र की खरीदारी नहीं की है. वहीं कई लाइसेंसधारी जिले के बाहर के निवासी है, जिन्होंने लाइसेंस लेने के बाद कभी मुड़कर जिले का रूख नहीं किया. गौरतलब है कि शस्त्रों का राष्ट्रीय स्तर पर लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को और जटिल बना दिया है. अब लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन नये प्रपत्र में जमा कराना होगा. इस बार रद्द किये गये लाइसेंस में यह माना गया कि लंबे समय से लाइसेंस प्राप्त करने के बाद भी शस्त्र नहीं खरीदना यह दरसाता है कि उन्हें शस्त्र की आवश्यकता ही नहीं है.
BREAKING NEWS
75 आर्म्स लाइसेंस को किया रद्द
लाइसेंस लेने के बाद भी शस्त्र नहीं खरीदने पर हुई कार्रवाई शेखपुरा.जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने यहां 75 शस्त्र लाइसेंस को रद्द कर दिया है तथा अभी रद्द किये जाने की प्रक्रिया में है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि लंबे समय से लाइसेंस लेने के बाद भी शस्त्र नहीं खरीदे जाने को लेकर यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement