Advertisement
संपत्ति विवाद में गोली मार कर युवक की हत्या
मसौढ़ी : पुनपुन के कुतुबपुर गांव में शनिवार की देर रात संपत्ति विवाद में अपराधियों ने घर मे घुस कर युवक के सिर मे गोली मार दी. घायल युवक की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गयी. इस संबंध में मृतक 25 वर्षीय विशाल कुमार के पिता धनेश्वर साव ने पुनपुन थाना में प्राथमिकी […]
मसौढ़ी : पुनपुन के कुतुबपुर गांव में शनिवार की देर रात संपत्ति विवाद में अपराधियों ने घर मे घुस कर युवक के सिर मे गोली मार दी. घायल युवक की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गयी. इस संबंध में मृतक 25 वर्षीय विशाल कुमार के पिता धनेश्वर साव ने पुनपुन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि रात में घर के सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गये. विशाल अपने छोटे भाई विनय के साथ एक कमरे मे सोया था. देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने उनकेपुत्र विशाल के सिर मेंगोली मार दी. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इस मामले में धनेश्वर साव ने अपनी चेचेरी पुत्रवधु राधा देवी को आरोपित किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व संपत्ति बंटवारे को लेकर उक्त महिला ने उनके पुत्र को मरवा देने की बात कही थी. पुनपुन थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement