13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा में पांच बाइक लुटेरे गिरफ्तार

दो पिस्तौल, पांच कारतूस चार बाइक, दो मोबाइल फोन बरामद फतुहा : फतुहा और शाहजहांपुर पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर पांच बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी कट्टे, पांच कारतूस, तीन मोबाइल और चार लूटी गयी बाइकें बरामद की गयी हैं. रविवार को ग्रामीण एसपी हर किशोर राय […]

दो पिस्तौल, पांच कारतूस चार बाइक, दो मोबाइल फोन बरामद
फतुहा : फतुहा और शाहजहांपुर पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर पांच बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी कट्टे, पांच कारतूस, तीन मोबाइल और चार लूटी गयी बाइकें बरामद की गयी हैं.
रविवार को ग्रामीण एसपी हर किशोर राय ने उक्त जानकारी फतुहा थाने में संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि तीन अपराधियों द्वारा धोवा पुल के समीप बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. तभी फतुहा डीएसपी अनोज कुमार को इसकी सूचना दूरभाष पर दी गयी.
इसके बाद उन्होंने फतुहा, दनियावां व शाहजहांपुर थाने को चेकिंग का निर्देश दिया. चेकिंग के दौरान विभिन्न जगहों से फतुहा थानाध्यक्ष मनोज मोहन व शाहजहांपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने पांच बाइक लुटेरों ऋषि कुमार (पिता अनंतचंद यादव, मकसुदपुर, फतुहा), रंजीत साव (पिता लल्लू साव, पानी टंकी मालसलामी, पटना सिटी), साहिल कुमार (पिता श्याम बाबू पासवान, विदुपुर, वैशाली), गोविंद कुमार (पिता अशोक साव , पानी टंकी मालसलामी, पटना सिटी) व शंभु पासवान (पिता स्व चंद्रदीप पासवान ,करायपरशुराय, नालंदा) को पकड़ा . इसके पास से दो कट्टे, पांच गोलियां, तीन मोबाइल व चार बाइकें बरामद की गयीं . पुलिस पांचों से पूछताछ कर उनका आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी है.
एटीएम से उचक्का पकड़ाया
फतुहा : स्थानीय फतुहा चौराहा स्थित एसबीआइ की एटीएम से एक चोर को दूसरे की पांच हजार की राशि निकालते हुए गार्ड ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि सकरवारा नगरनौसा निवासी नीतीश अपने मित्र सोनी के साथ एसबीआइ की एटीएम से पांच हजार रुपये निकाल रहा था.
तभी बांकीपुर गोरख निवासी अजय महतो का पुत्र अभिषेक एटीएम में घुस कर दोनों को हटा कर कहा कि एटीएम खराब है. आप दूसरी जगह से रुपये निकाल लें. दोनों ज्योंही बाहर निकले कि उसके खाते से रुपये निकलने की जानकारी मिली.
दोनों जब एटीएम में पहुंचे तो देखा कि वह पांच हजार रुपये लेकर निकल रहा है. दोनों के शोर मचाने पर भीड़ जुट गयी. भीड़ को देख उसने उसके पांच हजार रुपये लौटा दिये, लेकिन तब तक गार्ड ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें