संवाददाता, पटना भाजपा नेता अमित शाह की सुरक्षा को लेकर सरकारी गेस्ट हाउस से मोइनुल हक स्टेडियम कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ, बीएमपी, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड व क्विक रिस्पांस टीम को लगाया गया है. हालांकि सड़क मार्ग में आम लोगों के लिए किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. वे छह बजे सुबह में सरकारी गेस्ट हाउस से मोइनुल हक स्टेडियम जायेंगे और फिर छह बज कर 35 मिनट पर वहां से निकल कर सीधे एयरपोर्ट जाने का कार्यक्रम है. अमित शाह के आगमन के दौरान कुछ देर के लिए मेन रोड पर लिंक रोड से आनेवाले वाहनों को रोका जायेगा और जैसे ही उनका काफिला आगे बढ़ेगा, वैसे ही यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा.क्या कहते हैं एसएसपी अमित शाह के योगा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है. बम से लेकर डॉग स्क्वायड तक लगाये गये हैं. – जितेंद्र राणा, एसएसपी
अमित शाह की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
संवाददाता, पटना भाजपा नेता अमित शाह की सुरक्षा को लेकर सरकारी गेस्ट हाउस से मोइनुल हक स्टेडियम कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ, बीएमपी, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड व क्विक रिस्पांस टीम को लगाया गया है. हालांकि सड़क मार्ग में आम लोगों के लिए किसी प्रकार का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement