Advertisement
अकीदत के साथ पढ़ी गयी पहले जुमे की नमाज
सभी मसजिदों में उमड़ी भारी भीड़ रोजेदारों ने मांगी खैर और बरकत की दुआ फुलवारीशरीफ : रमजान के पहले जुमे में हजारों की संख्या में मुसलमान भाइयों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की. रोजेदारों ने राज्य और देश की उन्नति, भाईचारा और आपसी सौहार्द के लिए अल्लाह की बारगाह में खैर और बरकत की […]
सभी मसजिदों में उमड़ी भारी भीड़
रोजेदारों ने मांगी खैर और बरकत की दुआ
फुलवारीशरीफ : रमजान के पहले जुमे में हजारों की संख्या में मुसलमान भाइयों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की. रोजेदारों ने राज्य और देश की उन्नति, भाईचारा और आपसी सौहार्द के लिए अल्लाह की बारगाह में खैर और बरकत की दुआ मांगी. सुबह से ही लोग रमजान के पहले जुमे की नमाज तैयारी में लग गये.
कड़ी धूप और ऊमस भरी गरमी में भी रोजेदारों का उत्साह देखने के लायक था. दिन के बारह बजते- बजते राजधानी के तमाम मुसलिम बहुल इलाकों की मसजिद रोजेदारों से पट गयी थी. मसजिदों के इमाम ने अपने जुमा के खुत्वा में फरमाया कि एक से लेकर दस रमजान को रहमत का असरा कहा गया है.
अल्लाह सभी बंदों को इस माह हर तरह कि रहमतों से नवाजता है. रमजान माह पहला जुमा से शुरू हुआ. रमजान को लेकर राजधानी के तमाम मुसलिम बहुल इलाको में सुबह से ही लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा था. पटना के सब्जीबाग, पीरबहोर, फकीरबाड़ा, दरियापुर, दुजरा, मैनपुरा, शेखपुरा, राजा बाजार, समनपुरा, मदरसा गली, चितकोहरा, दमड़िया, दानापुर के सुलतानपुर, दराबी लेन, सगुना मोड़, लाल कोठी, शाह टोली, बीबीगंज, इमली तल, खगौल में जमालुद्दीन चक, छोटी व बड़ी खगौल, बदलपुरा, फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजिबिया शाही संगी मसजिद, खानकाह फरिदिया छोटी खानकाह मसजिद, चौराहा बौली, नया टोला इसानगर पुरानी मसजिद, बैतुल करीम मसजिद, करबला, अलीमजान नगर, आरके नगर, हारूण नगर, मिल्लत कॉलोनी, खलीलपुरा, सबजपुरा, लाल मियां की दरगाह व ग्रामीण इलाकों में भुसौला दानापुर, नोहसा, गोनपुरा, जानीपुर, परसा बाजार आदि तमाम मुसलिम बहुल इलाकों में नमाज पढ़ने के लिए रोजेदारों की भारी भीड़ मसजिदों में उमड़ पड़ी.
दुआ-ए-खैर के साथ खोला पहला रोजा
फुलवारीशरीफ : पाक माहे रमजान का पहला रोजा रोजेदारों ने शुक्र वार को पूरे अदब और दुआ-ए-खैर के साथ खोला. मुबारक महीने में छोटे- छोटे बच्चों ने भी अपना पहला रोजा रखा तथा खुदा से दुआ-ए-खैर की दरख्वास्त की. सुबह सेहरी के बाद रोजेदारों ने फजर की नमाज पढ़ी .
शाम को मगरीब की अजान के साथ पहला रोजा इफ्तार किया गया. रोजेदारों ने मसजिद की अजान के साथ ही पहले खजूर फिर ठंडा शरबत से रोजा खोल इफ्तार की शुरु आत की. रोजा खोलने के बाद रमजान माह की विशेष शीर चाय पीने का अलग ही मजा होता है . देर शाम लोगों ने अपने -अपने इलाकों में मसजिदों में तरावीह की नमाज अदा की.
न्यू मार्केट में इफ्तार
शुक्रवार को जैसे ही इफ्तार का समय हुआ, सभी रोजेदारों ने रोजा खोला. जो जहां था, वहीं पर रोजा खोला. कोई दुकानों में था, तो किसी ने होटल में ही रोजा खोला.
बाजार की बढ़ी रौनक : रमजान के मौके पर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. खजूर से लेकर फलों की खरीदारी लोगों ने की. रोजेदारों ने जरूरत की सामानों की खरीदारी की. न्यू मार्केट स्थित राजा ड्राइ फ्रूट्स कॉर्नर के मो. इकबाल ने बताया कि बाजारों में कई खाड़ी देशों से सऊदी अरब, ओमान और ट्यूनीशिया से आये खजूर की काफी मांग है.
इसमें सबसे खास पैगंबर मोहम्मद के हाथों से लगाये गये पेड़ के खजूर सबसे महंगे हैं. खजूर की सबसे बेहतर किस्म अजबा है. काफी महंगा होने के कारण लोग इसे शौकीया तौर पर खरीदते हैं. इसकी कीमत 2,400 प्रति किलो है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement