14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाषण प्रतियोगिता में आदित्य भारद्वाज में मारी बाजी

पटना. सीआइसीएएसए पटना ब्रांच ऑफ आइसीएआइ की ओर से ब्रांच स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन बीआइए सभागर में किया गया है. प्रतियोगिता में आदित्य भारद्वाज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वहीं आयुष पटौदिया को दूसरा व भाष्कर अभिषेक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने ‘ प्रधानमंत्री जनधन योजना ‘, ‘ साइलेंट […]

पटना. सीआइसीएएसए पटना ब्रांच ऑफ आइसीएआइ की ओर से ब्रांच स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन बीआइए सभागर में किया गया है. प्रतियोगिता में आदित्य भारद्वाज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वहीं आयुष पटौदिया को दूसरा व भाष्कर अभिषेक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने ‘ प्रधानमंत्री जनधन योजना ‘, ‘ साइलेंट फीचर ऑफ कंपनीज ऑडिटर रिपोर्ट ऑर्डर ‘, ‘ फर्स्ट टाइम एडॉप्शन ऑफ इंडिया एएसएस इन द फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स ऑफ कंपनीज ‘, ‘ स्टेंथनिंग गर्वनेंस मेकेनिज्म-रोल ऑफ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ‘, ‘ द कांस्टीट्यूशन बिल 2014 ऑन गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स ‘ आदि विषयों पर स्पीच दिया. कार्यक्रम में प्रो शिल्पी शमरागी, रंजीत कुमार झा व पी झा जज की भूमिका में थे. वहीं स्वागत संस्था के चैयरमैन सीए रवि शंकर दूबे, पटना ब्रांच के चेयरमैन सीएच हीरा नाथ मिश्रा भी मौजूद थे. प्रतियोगिता में अभिलाषा राज, अद्या अगराहारी, श्रेया चौधरी, विभा कुमारी, मीना कुमारी, दीक्षिता रावी, रश्मि कंडोई, भाष्कर अभिषेक, आयुषी कुमारी, सुरभी जया, श्रुति जायसवाल, कुमार क्षितिज, अतुल प्रकाश, आदित्य भारद्वाज, कुमारी माला, निशांत कुमार, सचिन गौरव, अजय कुमार ने भाग लिया. शनिवार को संस्था के द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें