कहा गया है कि चार जून को आचार संहिता लागू होने के बावजूद राज्य सरकार की अगुआई में नौ जून को विजन 2025 जारी किया. इसके तहत राज्य सरकार विधान परिषद के चुनाव को प्रभावित करना चाहती है. कहा गया है कि इस विजन 2025 की सफलता के लिए राज्य सरकार ने 13 जून को सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. जिसमें डीएम से लेकर बीडीओ तक को विजन 2025 को लागू कराने की जिम्मेवारी सौंपा गया है.
पार्टी ने इसे चुनाव आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन बताते हुए कहा है कि चुनाव आयोग इसे गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक को ज्ञापन सौंपने में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव, विनोद नारायण झा, प्रशांत कुमार वर्मा, राधिका रमण, कुमार सचिन, अशोक भट्ट शामिल थे.