विकास दर की रफ्तार चीन से भी आगे है. ऐसे में विकास के मोरचे पर केंद्र को घेरने की विरोधियों की तमाम प्रयास नाकाम हो गयी है. उन्होंने कहा है कि इन दलों द्वारा उठाये जा रहे मुद्दों बिहार के विकास, कानूनराज की बहाली, सुशासन, खेती-किसानी और जनहित के सवाल तो कहीं हैं ही नहीं. इनकी सारी चिंता बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री कौन होगा, के लिए केंद्रित हो गयी है.
कटिहार और पूर्णिया के दौरे पर गये यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब सिर्फ विकास की बात सुनना चाहती है. विकास के रास्ते पर बढ़ना चाहती है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. ऐसे में अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनती है, तो विकास की रफ्तार और तेज होगी.