पटना : बिहार में राजद के निष्कासित सांसद पप्पू यादव ने एयरहोस्टस विवाद में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के द्वारा फैलाया गया झूठ है. उन्होंने कहा कि पिछले 30 – 35 सालों से मैं फ्लाइट में आ रहा हूं, अभी तक मुझपर एक ऊंगली तक नहीं उठाई गयी. आसपास में मेरे चार-पांच लोग थे, अगर ऐसी बातें आई है कहीं से, तो उनसे पूछना चाहिए. फ्लाइट में कुछ बात ही नहीं हुई और खाना गिरने को लेकर यह विवाद उठ रहा है जो सचमुच ओछी बात है.
उन्होंने कहा कि मैं विमान के मालिक और सीइओ से इस मामले की शिकायत करूंगा. एमपी एमएलए और पैसे वाला होना आज एक गाली सा हो गया है. मीडिया वालों को ऐसी खबरों से परहेज करना चाहिए. आजकल स्टेशन और विमान में आम आदमी और कर्मचारियों में बकझक और नोक-झोंक होती रहती है और यहां जब कुछ हुआ नहीं है तो इतना बवाल मचा हुआ है. मुझे इस विवाद के संबंध में कुछ पता भी नहीं था. मुझे मामले के संबंध में जानकारी सुबह मिली.
पप्पू यादव ने कहा कि बाद में मुझे पता चला कि लालू प्रसाद यादव के बेटे के फेसबुक वॉल पर चल रहा है कि पप्पू यादव पर छेड़खानी का आरोप लगा है. इसका मतलब साफ है कि यह एक साजिश है, जो लालू प्रसाद यादव की ओर से की जा रही है. लालू प्रसाद यादव ने सभी मीडिया वालों को फोन करके इस मामले की सूचना दी है.
पप्पू यादव ने कहामामला कुछ समझ में नहीं आ रहा है. दिल्ली के लोगों को पता नहीं और पटना तक बात पहुंच गई है. इससे साफ पता चलता है कि मामला प्री प्लान था.
क्या है मामला
पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना से आई जेट एयरवेज की फ्लाइट की एक विमान विमान परिचारिका के साथ उस समय कथित रुप से बदसलूकी की जब महिला ने सांसद से बचा हुआ भोजन गलियारे में नहीं फेंकने के लिए कहा. एयरलाइन सूत्रों ने कहा कि घटना उस समय हुई जब पटना से उड़ान भरने वाला विमान नयी दिल्ली आ रहा था.