Advertisement
सीपीआइ एमएल से गोपाल रविदास ने भरा परचा
पटना: विधान परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को सीपीआइ(एमएल) से गोपाल रविदास ने नामांकन का परचा भरा. नामांकन की समय सीमा के छठे दिन सीपीआइ के उम्मीदवार ने अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंच कर चुनाव के लिए परचा भरा. गोपाल रविदास ने इआरओ सदर एसडीओ अमित कुमार को नामांकन पत्र भरने के साथ ही […]
पटना: विधान परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को सीपीआइ(एमएल) से गोपाल रविदास ने नामांकन का परचा भरा. नामांकन की समय सीमा के छठे दिन सीपीआइ के उम्मीदवार ने अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंच कर चुनाव के लिए परचा भरा. गोपाल रविदास ने इआरओ सदर एसडीओ अमित कुमार को नामांकन पत्र भरने के साथ ही संपत्ति का घोषणापत्र भी समर्पित किया. अब तक कुल पांच उम्मीदवारों ने सात जुलाई को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भर दिया है.
नामांकन भरने वालों में निर्दलीय रीतलाल यादव, टिंकू यादव और राघवेंद्र नारायण तथा जदयू से बाल्मिकी सिंह ने नामांकन किया है. नामांकन-प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चली. सदर एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि नामांकन की सभी प्रक्रिया तय समय सीमा में पूरी हो गयी.
ढोल नगाड़े के साथ नामांकन करने पहुंचे गोपाल
गोपाल रविदास की पार्टी की ओर से कार्यकर्ता ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे थे और खूब जश्न मनाया. हालांकि सभी कार्यकर्ता संयमित तरीके से बैरिकेडिंग के पहले ही रूक गये. इसके बाद पांच कार्यकर्ता समाहरणालय के अंदर गये और डीएम, एसडीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दोपहर दो बज कर पच्चीस मिनट में नामांकन किया. बाहर आने पर कार्यकर्ता ने उन्हें फूल मालाओं से स्वागत भी किया. एसडीओ ने कहा कि इस दौरान आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह ख्याल रखा गया. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जून है. इस दौरान भाजपा के प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल करना शेष है.
दो लाख की संपत्ति, 36 हजार का कर्ज
सीपीआइ(एमएल) से विधान परिषद का चुनाव लड़ने जा रहे गोपाल रविदास के पास दो लाख 13 हजार रुपये की कुल संपत्ति है और 36 हजार का कर्ज है. उन्होंने जो एफिडेविट निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराया है उसके मुताबिक उनके पास 15 हजार रुपये की नकदी है.पत्नी के पास एक हजार रुपये है.
बचत खाता में 4400 रुपये है, 2015 में ही इन्होंने 54 हजार रुपये की राशि से एक हीरो प्रो बाइक खरीदी है. 330 वर्ग फुट की गैर मजरूआ जमीन पर दो कमरे का आवासीय भवन ईंट खपड़े का बना हुआ है. इसका कुल मूल्य एक लाख चालीस हजार रुपये हैं. बाइक खरीदने के लिए इन्होंने श्री राम सिटी संस्था से 36 हजार रुपये का कर्ज लिया था. मसौढ़ी के रहनेवाले और पटना विवि से बीए पास राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल रविदास की पत्नी मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में ममता कार्यकर्ता हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement