दो दिनों से सहरसा-सुपौल के कोसी तटबंधों पर बना था दबावपानी निकालने को बराहजोर और कोसी बराज खोलना पड़ा संवाददाता, पटनानेपाल के हिमालय की तराई से कोसी में आया 1.09 लाख क्यूसेक पानी निकालने के लिए कोसी के दो बराज खोलने पड़े. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने अब जा कर राहत की सांस ली है. दो दिन पहले नेपाल के रास्ते हिमालय की तराई का पानी कोसी में चला आया था. सहरसा के कोसी तटबंधों पर कोसी में आये 1.09 लाख क्यूसेक पानी के कारण जबरदस्त दबाव बढ़ गया था. तटबंधों के आस-पास रहनेवाले लोग घबरा गये थे. जल संसाधन विभाग के सिंचाई मॉनीटरिंग अंचल और तटबंध सुरक्षा कोषांग ने तत्परता से काम लिया और बराज खोल नेपाल से आये पानी को अन्य वितरणियों से निकाल दिया. बराज न खोले जाते, तो सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया और अररिया में पानी घुस आता. बाढ़ नियंत्रण व मॉनीटरिंग अंचल के अभियंता एके सिंह ने बताया कि अब तटबंधों पर कोई दबाव नहीं है. इस बीच जल संसाधन विभाग का बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने काम करना शुरू कर दिया है. नियंत्रण कक्ष में अभियंता-कर्मचारियों की टीम तैनात की गयी है. नियंत्रण कक्ष हर दिन नदियों और तटबंधों की सुरक्षा पर नजर रख रहा है.
BREAKING NEWS
नेपाल के रास्ते कोसी में आया 1.09 लाख क्यूसेक पानी निकला, तटबंधों पर घटा दबाव
दो दिनों से सहरसा-सुपौल के कोसी तटबंधों पर बना था दबावपानी निकालने को बराहजोर और कोसी बराज खोलना पड़ा संवाददाता, पटनानेपाल के हिमालय की तराई से कोसी में आया 1.09 लाख क्यूसेक पानी निकालने के लिए कोसी के दो बराज खोलने पड़े. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने अब जा कर राहत की सांस ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement