दोपहर 2:05 बजे गो एयर की पटना से कोलकाता की फ्लाइट (संख्या 542) थी. इसमें केके तिवारी, पूजा छत्री और एस घोष सहित सात यात्रियों ने भी अपनी सीटें बुक करायी थीं. केके तिवारी ने बताया कि हम काफी पहले ही जेपी एयरपोर्ट पहुंच गये थे. चेक-इन से पहले हमने बैगेज स्कैनिंग काउंटर पर अपने बैग स्कैन करवाना चाहे, लेकिन वहां कोई नहीं था. हमने गो एयर के काउंटर पर इसकी शिकायत की, तो स्टाफ ने व्यवस्था करवाने की बात कही. कुछ देर तक कोई नहीं आया, तो हमने दोबारा गो एयर काउंटर पर शिकायत की. इस पर उन्होंने दूसरे काउंटर पर सामान रखने को कहा. लेकिन यहां भी स्कैनिंग नहीं हो पा रही थी. जब फ्लाइट जाने की घोषणा होने लगी, तो हमने गो एयर के अधिकारियों से विमान रुकवाने, सामान जल्द स्कैन करवाने और बोर्डिग कार्ड देने की मांग की. लेकिन, अधिकारियों ने कहा कि आपके पास बहुत सामान है. लेट भी आये हैं, तो इंतजार करना पड़ेगा.
Advertisement
सामान स्कैनिंग के चक्कर में छूटी सात यात्रियों की फ्लाइट
पटना: सोमवार की दोपहर कोलकाता जानेवाली गो एयर की फ्लाइट छूटने के बाद सात यात्रियों ने जेपी एयरपोर्ट पर काफी देर तक हंगामा किया. यात्रियों का कहना था कि वे समय पर पहुंच गये थे, लेकिन बैगेज स्कैनिंग काउंटर पर कोई नहीं होने के कारण समय पर उनका सामान स्कैन नहीं हो पाया. एयरलाइंस ने […]
पटना: सोमवार की दोपहर कोलकाता जानेवाली गो एयर की फ्लाइट छूटने के बाद सात यात्रियों ने जेपी एयरपोर्ट पर काफी देर तक हंगामा किया. यात्रियों का कहना था कि वे समय पर पहुंच गये थे, लेकिन बैगेज स्कैनिंग काउंटर पर कोई नहीं होने के कारण समय पर उनका सामान स्कैन नहीं हो पाया. एयरलाइंस ने भी इसमें मदद नहीं की. वहीं, एयरलाइंस का कहना है कि यात्री लेट पहुंचे थे. बाद में उन्हें दूसरी फ्लाइट से रवाना कर दिया गया.
जब मांगे 20 हजार, तो हुआ हंगामा
यात्रियों ने बताया कि कुछ देर बाद हमसे कहा गया कि उनके पास इकोनॉमी क्लास के टिकट हैं. बाकी की सीटें फुल हो गयी हैं. अब आप चाहें, तो दूसरे विमान का टिकट ले सकते हैं. इससे यात्री हंगामा करने लगे. यात्रियों ने इसकी शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी से की,तो मामला शांत हुआ और दूसरे विमान में पहले चरण में चार यात्रियों को और शाम की फ्लाइट से बाकी के यात्रियों को कोलकाता भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement