माले ने फूंका सीएम व पीएम का पुतला संवाददाता, पटना किसानों से खरीदे गये धान का भुगतान न किये जाने के विरोध में शुक्रवार को भाकपा-माले से राजधानी में प्रदर्शन किया और सीएम व पीएम का पुतला फूंका. माले का प्रदर्शन जुलूस कदमकुआं से निकल कर कारगिल चौक तक गया, बाद में माले नेताओं ने नुक्कड़ सभा भी की. नुक्कड़ सभा में माले नेता कुणाल ने कहा कि नीतीश सरकार के किसान विरोधी रुख के कारण सूबे में किसान बेमौत मारे जा रहे हैं. छह माह पहले ही पैक्स, एसएफसी और एफसीआई द्वारा किसानों से धान खरीद की गयी, किंतु अब-तक उसका मूल्य किसानों को नहीं मिला है. रोहिणी नक्षत्र शुरू हो गया है और खेतों में धान का बीचड़ा डालने का वक्त आ गया है, किंतु किसानों को धान का पैसा नहीं मिला है. वे पैसों के लिए पैक्स, एसएफसी और एफसीआई दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. माले नेताओं ने कहा कि भाजपा, जो आज किसानों का नाम लेते नहीं अघाती, इस मामले में चुप्पी साध रखी है. इससे साफ जाहिर होता है कि नरेंद्र मोदी सरकार भी किसान विरोधी है. नुक्कड़ सभा को माले नेता केडी यादव, कुमार परवेज, रामेश्वर प्रसाद, राजेंद्र पटेल और धीरेंद्र झा आदि ने संबोधित किया. माले नेताओं ने कहा है कि यदि किसानों की धान खरीद की राशि का भुगतान जल्द-से-जल्द न किया गया, तो माले उग्र आंदोलन करेगी.
BREAKING NEWS
किसानों को धान खरीद का पैसा मुहैया कराये सरकार : माले
माले ने फूंका सीएम व पीएम का पुतला संवाददाता, पटना किसानों से खरीदे गये धान का भुगतान न किये जाने के विरोध में शुक्रवार को भाकपा-माले से राजधानी में प्रदर्शन किया और सीएम व पीएम का पुतला फूंका. माले का प्रदर्शन जुलूस कदमकुआं से निकल कर कारगिल चौक तक गया, बाद में माले नेताओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement