मार्केट की लेटेस्ट गतिविधियों से होंगे रू-ब-रू फेकल्टीअलग-अलग जगहों पर जायेंगे निफ्ट पटना के फेकल्टीलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना सेंटर के फैकल्टी ‘फैकल्टी अटैचमेंट प्रोग्राम’ के तहत खुद को अपडेट रखने की पहल करेंगे. इसके लिए निफ्ट पटना सेंटर के विभिन्न डिपार्टमेंट के फैकल्टी अलग-अलग जगहों पर जायेंगे.बदलाव को जानने की पहलइस बारे में और जानकारी देते हुए निफ्ट पटना कैंपस के डायरेक्टर प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने बताया कि देश के सभी निफ्ट सेंटरों में फैकल्टी अटैचमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत यह प्रक्रिया होती है. यह हर तीन साल में होता है. इसका उद्देश्य यही होता है कि फैकल्टी बदलाव के लिए खुद को अपडेट रखंे. उनको मार्केट की जानकारी रहे. इसमें 15 से 20 दिनों तक फैकल्टी दूसरे जगहों पर जाकर जानकारी हासिल करते हैं. टोटल नंबर ऑफ फैकल्टी मेंबर का एक तिहाई इस प्रक्रिया में हिस्सा लेते हैं.अलग अलग क्षेत्र का रखेंगे अपडेटनिफ्ट पटना सेंटर से पांच फैकल्टी अलग अलग क्षेत्रों में इंडस्ट्री के बदलाव के बारे में जानकारी लेंगे. इसमें फैशन मैनेजमेंट से टोनी शर्मा (इंडिया रूट्स) व किसलय कश्यप (पटना सेंट्रल मॉल), फैशन डिजाइनिंग से श्वेता रंजन शर्मा (इंडिया रूट्स), एक्सेसरीज डिजाइनिंग के एचओडी विनायक यशराज और सत्येंद्र मिश्रा (उपेंद्र महारथी) जैसे संस्थानों में जायेंेगे. वर्तमान इंडस्ट्री ट्रेंड से रू-ब-रू होने के लिए इस प्रक्रिया को किया जाता है. इसके बाद मूल्यांकन और प्रेजेंटेशन भी होता है. इससे एसीआर में नंबर ऑफ प्वांइट्स में लाभ मिलता है. उसी के अनुसार फैकल्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम को कंडक्ट भी कर सकते हैं.प्रो संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर, निफ्ट, पटना
BREAKING NEWS
इंडस्ट्री की गतिविधियों से अपडेट होंगे फेकल्टी
मार्केट की लेटेस्ट गतिविधियों से होंगे रू-ब-रू फेकल्टीअलग-अलग जगहों पर जायेंगे निफ्ट पटना के फेकल्टीलाइफ रिपोर्टर @ पटनानिफ्ट पटना सेंटर के फैकल्टी ‘फैकल्टी अटैचमेंट प्रोग्राम’ के तहत खुद को अपडेट रखने की पहल करेंगे. इसके लिए निफ्ट पटना सेंटर के विभिन्न डिपार्टमेंट के फैकल्टी अलग-अलग जगहों पर जायेंगे.बदलाव को जानने की पहलइस बारे में और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement