14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर साइंस: स्क्रूटनी का रिजल्ट आज होगा जारी

पटना. इंटर साइंस की कॉपी की स्क्रूटनी का काम हो गया है. उत्तर पुस्तिका की जांच के बाद अब छात्रों के संशोधित मार्क्‍स सीट को बोर्ड की वेबसाइट पर डालने का काम हो रहा है. शुक्रवार से छात्र अपना रिजल्ट भी बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने […]

पटना. इंटर साइंस की कॉपी की स्क्रूटनी का काम हो गया है. उत्तर पुस्तिका की जांच के बाद अब छात्रों के संशोधित मार्क्‍स सीट को बोर्ड की वेबसाइट पर डालने का काम हो रहा है. शुक्रवार से छात्र अपना रिजल्ट भी बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि दो हजार छात्रों के रिजल्ट को पूरी तरह से ठीक किया जा चुका है. ये छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर शुक्रवार से देख सकेंगे.

वहीं कॉमर्स और आर्ट्स के स्क्रूटनी को लेकर अध्यक्ष ने कहा कि 12 जून तक बोर्ड के पास सभी आवेदन पहुंच जायेंगे. इसके बाद आवेदन के अनुसार मूल्यांकन केंद्र से उत्तर पुस्तिका मंगवायी जायेगी. 18 जून से कॉमर्स और आर्ट्स की स्क्रूटनी का काम शुरू होगा.

अध्यक्ष ने बताया कि साइंस के रिजल्ट के समय बोर्ड ने प्रोविजनल टॉपर की सूची जारी की थी. स्क्रूटनी और कई कोड के रिजल्ट को रोके जाने के कारण टॉपर लिस्ट में परिवर्तन की संभावना थी. स्क्रूटनी का सारा काम होने के बाद बोर्ड एक बार फिर टॉपर की संशोधित लिस्ट जारी करेगा. 25 जून के पहले साइंस के टॉपर की लिस्ट जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें