आरा. किशोर न्याय परिषद के पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एके पांडेय, जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल व जेजे बोर्ड के पैनल अधिवक्ताओं के साथ पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वीएन सिन्हा ने बैठक कर पर्यवेक्षण गृह के लिए मिल रहे सुविधाओं का लाभ एवं वहां सुधार के लिए गये किशोरों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. बाल सुधार गृह में नियमानुकूल दिये जा रहे सुविधा का अनुपालन हो रहा है कि नहीं इस पर विस्तार से जिलाधिकारी से जाना. वहीं जिलाधिकारी ने दिये जा रहे सुविधाओं से न्यायमूर्ति को अवगत कराया. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार राज्य बाल विकास संरक्षण आयोग के अध्यक्षा निशा झा ने बाल विकास के सहायक निदेशक को जम कर नराजगी जतायी. मिली जानकारी के अनुसार न्यायमूर्ति श्री सिन्हा ने डीएम को कमजोर वर्गों के लिए चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा कई दिशा निर्देश दिया.
असं….न्यायमूर्ति ने की डीएम के साथ बैठक
आरा. किशोर न्याय परिषद के पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एके पांडेय, जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल व जेजे बोर्ड के पैनल अधिवक्ताओं के साथ पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वीएन सिन्हा ने बैठक कर पर्यवेक्षण गृह के लिए मिल रहे सुविधाओं का लाभ एवं वहां सुधार के लिए गये किशोरों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement