14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन नहीं मिलने से नाराज 1800 कांट्रेक्ट डॉक्टर 26 से करेंगे हड़ताल

पटना. कांट्रेक्ट डॉक्टर एसोसिएशन के महासचिव डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर को पूर्व में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिये गये आश्वासन की कॉपी सौंपी है. डॉ सिन्हा के मुताबिक अधिकांश जिलों में तैनात 1800 डॉक्टरों को पिछले छह माह से वेतन नहीं दिया गया है. ऐसी स्थिति में […]

पटना. कांट्रेक्ट डॉक्टर एसोसिएशन के महासचिव डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर को पूर्व में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिये गये आश्वासन की कॉपी सौंपी है. डॉ सिन्हा के मुताबिक अधिकांश जिलों में तैनात 1800 डॉक्टरों को पिछले छह माह से वेतन नहीं दिया गया है. ऐसी स्थिति में एक बार फिर डॉक्टरों में आक्रोश है और यह निर्णय लिया गया है कि 26 जून से डॉक्टर हड़ताल पर जायेंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से बार-बार यह आश्वासन मिलता है कि स्थायी नियुक्ति की जायेगी और वेतन भी बढ़ाया जायेगा. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं होता है और समय से डॉक्टरों को वेतन तक नहीं दिया जाता है. डॉ सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जायेगा और वेतन का नियमित भुगतान किया जायेगा. अगर ऐसा हुआ, तो डॉक्टर हड़ताल नहीं करेंगे. लेकिन, यह निर्णय 23 को कोर कमेटी की बैठक में ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें