बैठक में नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए पूरे दम खम के साथ मैदान में उतरने का निर्देश दिया गया है. बैठक भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह की उपस्थिति में की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश नीतीश कुमार के कुशासन से मुक्ति चाहती है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ काम करेगी.प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार विधान सभा के चुनाव का परिणाम एनडीए के पक्ष में आयेगा. बिहार की वर्तमान सरकार के कार्यों से बिहार की जनता त्रस्त है.
Advertisement
नीतीश के कुशासन से मुक्ति चाहती है जनता : सौदान
पटना: विधान परिषद और विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी अपनी की एक-एक प्रकोष्ठ को चुनाव की तैयारी में लगा दिया गया है. कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चुनाव कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया गया है. इसी रणनीति के तहत बुधवार को भाजपा प्रदेश […]
पटना: विधान परिषद और विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी अपनी की एक-एक प्रकोष्ठ को चुनाव की तैयारी में लगा दिया गया है. कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चुनाव कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया गया है. इसी रणनीति के तहत बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधान स्तर के समन्वयक एवं प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय प्रभारी एवं जिला प्रभारियों की बैठक की गयी.
जंगलराज चलाने वाले से दोस्ती कर बिहार को पुन: लूटने की आशंका से बिहार की डर गयी है. पांडेय ने कहा कि लालू-नीतीश की जोड़ी बिहार को रसातल में ले जायेगा. भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने कहा कि विधान सभा समन्वयक क्षेत्रों में पूरा समय देकर कार्यकर्ता और जनता से संवाद बनाये रखें. इस चुनाव में विधान सभा समन्वयक की भूमिका अहम साबित होगी.
बैठक में भाजपा के प्रदेश सह संगठन मंत्री शिव नारायण प्रसाद, महामंत्री विनय सिंह, प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, सुधीर कुमार शर्मा, डा संजीव चौरसिया, उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, विश्वनाथ भगत, डा संजय मयूख, डा उषा विद्यार्थी, निवेदिता सिंह, विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement