14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में लद मोदी का भाषण सुनने आयेंगे लोग

पटना : 27 अक्तूबर को ट्रेनें पैक रहेंगी. बसों में यात्री कम, नरेंद्र मोदी के दीवाने अधिक होंगे. हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी का जलवा देखने उत्तरप्रदेश व झारखंड से भी लोग आयेंगे. इसे गांधी मैदान की ऐतिहासिक रैली में शुमार करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. गांधी मैदान ही नहीं, आधे […]

पटना : 27 अक्तूबर को ट्रेनें पैक रहेंगी. बसों में यात्री कम, नरेंद्र मोदी के दीवाने अधिक होंगे. हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी का जलवा देखने उत्तरप्रदेश झारखंड से भी लोग आयेंगे. इसे गांधी मैदान की ऐतिहासिक रैली में शुमार करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है.

गांधी मैदान ही नहीं, आधे पटना को भरने के लिए जिलों के पार्टी पदाधिकारी, विधायक, विधान पार्षद सांसदों ने ताकत झोंक दी है. हुंकार रैली में अभी 35 दिन बचे हैं, लेकिन विभिन्न जिलों के भाजपा अध्यक्षों ने अभी से ही ट्रेन बसों की बुकिंग शुरू कर दी है.

भाजपा के जिला अध्यक्षों ने मालदा कटिहार रेल मंडलों में ट्रेनों की बुकिंग के लिए आवेदन दिये हैं. बसों से पार्टी कार्यकर्ताओं समर्थकों को लाने और ले जाने का जिम्मा पार्टी ने जिला इकाइयों को दी है. जिला अध्यक्षों को पार्टी ने बजाप्ता सट्टा कर बसों की बुकिंग कराने को कहा है. पटना में बसों की बुकिंग का जिम्मा पटना साहिब, कुम्हरार, पाटलिपुत्र के विधायक महानगर अध्यक्ष के पास है.

झारखंड से भी आयेंगे लोग : हुंकार रैली का क्रेज सिर्फ बिहार के 38 जिलों में ही नहीं है, बल्कि उत्तरप्रदेश झारखंड में भी है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र गुप्ता के अनुसार दोनों राज्यों के बिहार से सटे जिलों से लोग आने को आतुर हैं. जहानाबाद जैसे छोटे जिलों से कार्यकर्ताओं ने 27 अक्तूबर के लिए 35 गाड़ियां अभी से बुक करा ली हैं.

यूपी के गाजीपुर झारखंड के पलामू के कार्यकर्ताओं ने रविवार को उन्हें सूचना दी कि रैली में शामिल होने के लिए उन्होंने दोदो बसों की बुकिंग करायी है. 27 अक्तूबर की हुंकार रैली में 38 जिलों से पटना आनेवाले लोगों को ठहराने की व्यवस्था भी होगी.

इसका जिम्मा पार्टी के 15 सांसद, 91 विधायक 17 विधान पार्षदों को दिया गया है. भाजपा विधायक विधान पार्षदों के आवास पर तो आगंतुक ठहरेंगे ही, गेस्ट हाउस, होटल, लॉज पंचायत भवनों में भी उन्हें ठहराने का प्रबंध किया जायेगा.

मोदी राजनाथ होंगे मुख्य चेहरे : रैली में नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के शामिल होने की अभी तक आधिकारिक घोषणा हुई है. हालांकि, नरेंद्र मोदी राजनाथ सिंह पटना में कहां रुकेंगे, यह अभी तय नहीं है.

जून, 2010 में जब पटना में पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई थी, तो नरेंद्र मोदी तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी होटल मौर्या में रुके थे. पार्टी मुख्यालय में चर्चा है कि रैली में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता अरुण जेटली, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित साह आदि भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें