— मेयर के तीन साल का कार्यकाल हुआ पूरा संवाददाता,पटना : बुधवार को मेयर अफजल इमाम का कार्यकाल पूरा हो गया. तीन वर्ष के कार्यकाल के बाद विपक्षी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर बुधवार को डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता व विनय कुमार पप्पू की अध्यक्षता में विपक्षी पार्षदों की बैठक हुई,जिसमें मेयर के खिलाफ आरोपों की सूची तैयार की गयी. हालांकि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पत्र कब देंगे. इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. विपक्षी पार्षदों ने जून 2012 से लेकर अब तक स्थायी समिति में क्या-क्या निर्णय लिये गये. निर्णय से किसे कितना लाभ हुआ और नुकसान. इसकी सूची तैयार की है. साथ ही अधर में योजनाओं की भी सूची तैयार की है. डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने बताया कि मेयर ने स्थायी समिति की बैठक में सिर्फ अपने समर्थक वार्ड पार्षदों से संबंधित योजना पारित की है. पार्षदों को खुश करने के लिए कभी पांच,तो कभी दस मजदूर अतिरिक्त दिये गये. साथ ही ठोस कचरा प्रबंधन, कूड़ा डंपिंग यार्ड की चहारदीवारी के भुगतान को लेकर राशि का आवंटन व विज्ञापन एजेंसियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है. मौके पर सुनील कुमार, हेमलता वर्मा, सुषमा साहू व रीता राय समेत कई विपक्षी पार्षद उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष ने तैयार किया आरोप पत्र
— मेयर के तीन साल का कार्यकाल हुआ पूरा संवाददाता,पटना : बुधवार को मेयर अफजल इमाम का कार्यकाल पूरा हो गया. तीन वर्ष के कार्यकाल के बाद विपक्षी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर बुधवार को डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता व विनय कुमार पप्पू की अध्यक्षता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement