अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य तापमान में अधिक रिकार्ड किया जा रहा है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 43.5 डि.से रिकार्ड किया गया,जो सामान्य से 5.5 डि.से अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29.5 डि.से है, जो सामान्य से तीन डि.से अधिक है. तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण दिन-रात सामान्य रूप से गरमी महसूस हो रही है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाता है. वैसे-वैसे धूप की तपिश बढ़ती जाती है. सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. सड़कों पर दिखते हैं, तो कार से सफर करने वाले लोग. इक्का-दुक्का बाइक सवार सफर करते दिखते हैं. पैदल चलने वाले लोग पेड़ की छांव में गन्ना रस, आइसक्रीम व ककड़ी का सेवन करते दिखते हैं.
Advertisement
उफ. न घर में चैन न बाहर सुकून, सूरज आगबबूला छका रही बिजली
पटना: पिछले तीन दिनों से मध्य व दक्षिणी बिहार में गरमी कहर बरपा रही है. सुबह से ही कड़ी धूप के साथ पूरे दिन गरम पछुआ हवा चल रही है. गरम हवा की थपेड़ों से चेहरा झुलसने जैसा महसूस हो रहा है. मंगलवार को सूबे में सबसे गरम जिला गया रहा जहां मंगलवार को अधिकतम […]
पटना: पिछले तीन दिनों से मध्य व दक्षिणी बिहार में गरमी कहर बरपा रही है. सुबह से ही कड़ी धूप के साथ पूरे दिन गरम पछुआ हवा चल रही है. गरम हवा की थपेड़ों से चेहरा झुलसने जैसा महसूस हो रहा है. मंगलवार को सूबे में सबसे गरम जिला गया रहा जहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.0 डि.से रिकार्ड किया गया. वहीं राजधानी के अधिकतम तापमान में एक डि.से की गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन लोगों को गरमी से राहत नहीं मिली. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 43.5 डि.से रिकार्ड किया गया, आसमान साफ होने के कारण सुबह से ही कड़ी धूप निकल रही है.
बस दो दिन और..
बुधवार को तापमान में एक से दो डि.से की गिरावट आयेगी, लेकिन गरमी से राहत नहीं मिलेगी. वहीं,गुरुवार से उत्तर-पूर्व बिहार में बादल छाने के साथ साथ पुरवा हवा चलनी शुरू हो जायेगी. साथ ही बारिश की भी संभावना है. इसका असर सूबे के अन्य हिस्सों में भी दिखेगा. शुक्रवार से बादल छाना शुरू हो जायेगा और रविवार या सोमवार से मॉनसून की बारिश भी शुरू हो जायेगी.
एके सेन, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement