Advertisement
लोन@एसबीआइ फर्जीवाड़ा : फर्जी कागजात पर फाइनेंस हुईं गाड़ियां की जायेंगी जब्त
पटना: फर्जी कागजात पर एसबीआइ से फाइनेंस करायी गयी करीब एक करोड़ की सभी कारंे व गाड़ियां जब्त होंगी. पुलिस ने लोन लेनेवाले सभी उपभोक्ताओं द्वारा बैंक में जमा किये गये दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. वहीं इस लोन घोटाले के पीछे कौन-कौन से चेहरे शामिल […]
पटना: फर्जी कागजात पर एसबीआइ से फाइनेंस करायी गयी करीब एक करोड़ की सभी कारंे व गाड़ियां जब्त होंगी. पुलिस ने लोन लेनेवाले सभी उपभोक्ताओं द्वारा बैंक में जमा किये गये दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. वहीं इस लोन घोटाले के पीछे कौन-कौन से चेहरे शामिल हैं, पुलिस उन्हें भी उजागर करेगी. एसबीआइ का यह फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद अन्य शाखा में गाड़ी फाइनेंस की फाइल को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड की एसबीआइ शाखा से हुए लोन घोटाले का मामला खुलने के बाद फर्जी कागजात पर लोन लेनेवाले उपभोक्ताओं के साथ बैंक के अधिकारियों के भी होश उड़े हुए हैं. एफआइआर दर्ज होने के बाद जहां आरोपित नौ उपभोक्ता भागे-भागे फिर रहे हैं, वहीं बैंक कर्मी भी दहशत में हैं. इस मामले में पुलिस की तफतीश के अलावा विभागीय जांच भी जारी है. इसमें यह देखा जा रहा है कि एक करोड़ के इस घोटाले में किसी बैंक कर्मी की भूमिका है या नहीं? वहीं जिन लोगों ने फर्जी कागजात तैयार कर कार व गाड़ियां खरीदी हैं, उन्हें अब जब्त करने की तैयारी है. पुलिस ने आरोपितों के घर दबिश भी दिया है, लेकिन कोई आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.
गिरोह के सदस्यों की भी तलाश तेज
पुलिस उन्हें भी तलाश कर रही है, जो लोन की फाइल तैयार कराने का ठेका लेते हैं. उपभोक्ता से पैसे लेकर फर्जी तौर पर यह गैंग वह सब कागज तैयार करा देता है, जिसके आधार पर बैंक उन्हें लोन आसानी से दे देता है. इस कड़ी में जांच का यह अहम हिस्सा है कि ऐसे ठेकेदारों की भूमिका सिर्फ कागज तैयार कराने तक ही है या फिर वह बैंक कर्मी से मिल कर कमीशन तय करके लोन भी दिलाते हैं. हालांकि इस बिंदु पर भी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement