संवाददाता, पटनाभाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि सत्तालोलुपों का गंठबंधन बना है. नकारात्मक सोच के साथ किसी भी मोर्चा या गंठबंधन को बिहार की जनता टिकने नहीं देगी. प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. पांडेय ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. चाहे वह अल्पसंख्यक समुदाय के बीच हो या अन्य समुदाय के बीच. जदयू-राजद के गंठबंधन के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चुनाव लड़ने की दिल्ली में हुई घोषणा पर उन्होंने कहा कि भाजपा की बढ़ी ताकत की छटपटाहट दिख रही है. दिल्ली में हुई घोषणाओं में कुछ भी नया नहीं है. पांडेय ने कहा कि विश्वासघात का चरित्र जब एक बार बन जाता है तो उसे वह बार बार अपनाता है. मिलन समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और गुरूआ से विधायक रहे खान अली एवं 74 के आंदोलन में सक्रिय रहे वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कुमार सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा में शामिल हुये गुरूआ के पूर्व विधायक अली ने कहा कि उन्होंने कांगेेस में अपनी 25 वर्ष की जिंदगी मुफ्त में गवां दी. मुसलमानों का झुकाव भाजपा की ओर तेजी से बढ़ रहा है. दिनेश सिंह ने मीसा में 19 माह बंद रहने एवं पत्रकारिता के जरिये अपने सार्वजनिक जीवन के कायार्ें की चर्चा की. विधान पार्षद संजय मयूख ने अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक विनोद नारायण झा, पूर्व मंत्री डा प्रेम कुमार, विधायक सुरेंद्र सिन्हा, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सत्तालोलुप का है गंठबंधन: मंगल
संवाददाता, पटनाभाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि सत्तालोलुपों का गंठबंधन बना है. नकारात्मक सोच के साथ किसी भी मोर्चा या गंठबंधन को बिहार की जनता टिकने नहीं देगी. प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. पांडेय ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ता जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement