14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ से ज्यादा केस के बाद जागा प्रशासन

पटना: डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को फिर 24 नये मरीज मिले हैं. पीएमसीएच में 18, जगदीश मेमोरियल में पांच व रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में एक मरीज का इलाज चल रहा है. सिविल सजर्न कार्यालय के टेक्नीशियन ने डेंगू के 13 सैंपल लिये. इनमें से 10 सैंपल पॉजिटिव हैं. इनमें पटना […]

पटना: डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को फिर 24 नये मरीज मिले हैं. पीएमसीएच में 18, जगदीश मेमोरियल में पांच व रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में एक मरीज का इलाज चल रहा है. सिविल सजर्न कार्यालय के टेक्नीशियन ने डेंगू के 13 सैंपल लिये. इनमें से 10 सैंपल पॉजिटिव हैं. इनमें पटना के छह मरीज हैं. एनटीपीसी बाढ़ के दो, अगमकुआं का एक, बड़ी पहाड़ी का एक, मंगल मार्केट का एक और राजीव नगर का एक मरीज शामिल हैं. अब तक डेंगू के कुल 389 मरीज मिले हैं.

प्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक
इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने नगर विकास विभाग के सचिव डॉ एस सिद्धार्थ व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें नगर विकास विभाग को पटना के मोहल्लों में मेलाथियोन का छिड़काव कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. समीक्षा में पाया गया कि पीएमसीएच में जांच के दौरान 155 मरीजों की पहचान की गयी है. इनमें नालंदा जिले के 24 मरीज हैं. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में 12 बेडों का डेंगू वार्ड बनाया गया है. सिविल सर्जन को 18 बेड और बढ़ाने का निर्देश दिया गया. मलेरिया इकाई को शहरी क्षेत्र में नालियों में छिड़काव का निर्देश दिया गया. पटना व आसपास सहित प्रभावित जिलों में स्थानीय स्तर पर ही जांच की व्यवस्था कराने को कहा गया है.

जांच के लिए दो मशीनें उपलब्ध : सरकार के पास डेंगू की जांच के लिए महज दो मशीनें हैं. दोनों मशीनों को मोबाइल यूनिट के रूप में प्रयोग किया जायेगा. एक मशीन पटना व आसपास क्षेत्र के मरीजों की पहचान करेगी. एक मशीन को दूसरे जिलों में भेजा जायेगा. चिकित्सकों की टीम भी गठित कर दी गयी है. बैठक में निदेशक प्रमुख डॉ सुरेंद्र प्रसाद, उपनिदेशक डॉ जगदीश सिंह व उप नगर आयुक्त शशांक शेखर सिन्हा समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें