पटना सिटी: गंभीर रूप से जली विवाहिता बेबी कुमारी (22 वर्ष) की मौत अगमकुआं स्थित निजी उपचार केंद्र में हो गयी. नैहरवालों ने इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में दहेज के लिए प्रताड़ित कर जला कर मारने का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाया है. प्राथमिकी में पति सहित अन्य को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर चकिया निवासी श्याम कांत सिंह ने बताया कि उन्होंने बहन बेबी कुमारी कुमारी की शादी मार्च, 2011 में फतुहा के जेठुली निवासी दिनेश राय के पुत्र भोला कुमार के साथ की थी. शादी के समय सामथ्र्य के अनुसार दान-दहेज देकर बहन को विदा किया था, लेकिन ससुरालवाले लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.
इस बात की शिकायत बहन ने कई बार की थी. आपसी समझौते के तहत मामला शांत हो गया था. घरवालों को इस बात को भरोसा नहीं था कि ससुराल के लोग बेबी की जान भी ले सकते हैं. हाल के दिनों में ससुराल के लोग कार, दो लाख रुपये व अन्य समान के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे. शुक्रवार को ससुरालवालों ने उसे जला दिया. घटना की सूचना मिलने पर नैहर पक्ष के लोग जब अगमकुआं स्थित निजी उपचार केंद्र में पहुंचे तब उसकी सांस चल रही थी.
शुक्रवार की देर शाम ही बेबी की मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई. इधर, घटना के बाद पति सहित ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं. थानाध्यक्ष उतीम सिंह ने बताया कि इस मामले में पति भोला कुमार, दिनेश राय व प्रताप राय सहित अन्य आरोपित बनाये गये हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.