उसी तरह सीपीआइ ने अपने जिला कार्यकर्ताओं की टीम को मधुबनी, समस्तीपुर और सहरसा-मेधपुरा में जनसंपर्क अभियान में लगा दिया है. भाकपा ने विधान परिषद चुनाव को ले कर 20 मई को पार्टी मुख्यालय में पार्टी के जिला सचिवों व अन्य कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी है. बैठक में भाकपा अपनी चुनावी रणनीति बनायेगी. माकपा ने भी नौ मई को विधान परिषद चुनाव को ले कर मधुबनी,समस्तीपुर और सहरसा-सुपौल के जिला कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी है.
Advertisement
विधान परिषद चुनाव का मामला: जीत दर्ज करने को वाम दलों की कसरत शुरू
पटना: विधान परिषद चुनाव में अधिक-से-अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए वाम दलों की कसरत शुरू हो गयी है. विधान परिषद चुनाव को ले कर भाकपा माले और माकपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक नौ मई को पटना में होगी, जबकि भाकपा की स्टेट काउंसिल की बैठक 20 मई को होगी. माले की […]
पटना: विधान परिषद चुनाव में अधिक-से-अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए वाम दलों की कसरत शुरू हो गयी है. विधान परिषद चुनाव को ले कर भाकपा माले और माकपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक नौ मई को पटना में होगी, जबकि भाकपा की स्टेट काउंसिल की बैठक 20 मई को होगी. माले की स्टेट काउंसिल की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपंकर भट्टाचार्य खुद विधान परिषद चुनाव में विजय-श्री हासिल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे.
प्रत्याशियों ने विधान परिषद चुनाव को लेकर अभी नामांकन नहीं किया है, लेकिन वाम दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हें. भाकपा-माले के कार्यकर्ता भोजपुर-बक्सर, रोहतास-कैमूर, पटना, गया-जहानाबाद-अरवल, औरंगाबाद, नालंदा, सीवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सक्रिय हो गये हैं. भाकपा-माले के कार्यकर्ता पंचायत, जिला परिषद और निकाय प्रतिनिधियों से संपर्क कर रहे हैं.
पहली बार विधान परिषद का चुनाव लड़ रही भाकपा-माले इस बार मैदान मार लेने को आतुर है. यही वजह है कि विधान परिषद चुनाव को ले कर पार्टी के राष्ट्रीय नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी सक्रिय हो गये हैं. वे नौ मई को इस मुद्दे पर प्रदेश पदाधिकारियों और 10 क्षेत्रों के पार्टी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement