– नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई – बीसीए और बिलिब का फॉर्म 15 जुलाई तक भरे जायेंगे – बीसीए एंट्रेंस टेस्ट 20 जुलाई को संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) में 15 जून से नामांकन के लिए एडमिशन प्रारंभ हो जायेगी. डीडीई में कई वोकेशनल कोर्स के अलावा जेनरल कोर्स में बीए और बीकॉम की भी पढ़ाई होती है. इंटर उतीर्ण छात्रों के लिए बीए-बीकॉम में पांच हजार सीटें मौजूद हैं. वहीं सभी वोकेशनल कोर्स में 100 सीटें उपलब्ध हैं. जेनरल कोर्स में इंटर में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र सीधे एडमिशन ले सकते हैं. एससी-एसटी व बीसी-1 छात्रों के लिए यह अर्हता 45 प्रतिशत ही है. छात्र इलाहाबाद बैंक में 410 रुपये का चालान भरकर डीडीई कार्यालय से फॉर्म और प्रॉस्पेक्टस प्राप्त कर सकते हैं. रिजर्व कैटेगरी के छात्रों 440 रुपये का चालान भरना होगा. इसके अतिरिक्त वोकेशनल कोर्स में छात्रों को पांच सौ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट ‘डायरेक्टर, डीडीई’ के नाम से बनाना होगा. वोकेशनल कोर्स में पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, फाइनेंसियल मैनेजमेंट, ऑपरेशन मैनेजमेंट और बीसीए में छात्र फॉर्म खरीद सकते हैं. बीसीए के लिए इंटर में 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. वहीं पीजी डिप्लोमा में एडमिशन के लिए स्नातक उतीर्ण होना जरूरी है. डीडीई के निदेशक प्रो रणविजय कुमार ने बताया कि बीसीए के लिए नामांकन परीक्षा 20 जुलाईको होगी. वोकेशनल कोर्स के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई होगी. सिर्फ बीसीए आर बिलिब का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है.
BREAKING NEWS
पीयू डीडीई में 15 जून से ले सकते हैं एडमिशन
– नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई – बीसीए और बिलिब का फॉर्म 15 जुलाई तक भरे जायेंगे – बीसीए एंट्रेंस टेस्ट 20 जुलाई को संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) में 15 जून से नामांकन के लिए एडमिशन प्रारंभ हो जायेगी. डीडीई में कई वोकेशनल कोर्स के अलावा जेनरल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement