Advertisement
उत्सव हॉल के मालिक के हत्या मामले में चालक ही मास्टरमाइंड!
पटना : पीरबहोर थाने के बारी पथ गांधी चौक स्थित केडी राय उत्सव हॉल के मालिक सुरजभानू उर्फ पिंटू (32) के हत्या मामले में चालक रवि कुमार ही मास्टर माइंड है. उसी ने अपने साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया है. यह आशंका इसलिए जतायी जा रही है कि घटना के 24 […]
पटना : पीरबहोर थाने के बारी पथ गांधी चौक स्थित केडी राय उत्सव हॉल के मालिक सुरजभानू उर्फ पिंटू (32) के हत्या मामले में चालक रवि कुमार ही मास्टर माइंड है. उसी ने अपने साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया है.
यह आशंका इसलिए जतायी जा रही है कि घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी वह गायब है और उसके मोबाइल फोन का स्विच ऑफ है. अगर वह घटना में शामिल नहीं रहता, तो अवश्य ही सामने आ जाता.
इससे यह भी स्पष्ट है कि किसी ने अंदर से गेट का ताला खोला था. जब कर्मचारी पुट्टु ने दरवाजा नहीं खोला था, तो तय है कि चालक रवि ने ही अपराधियों के अंदर आने के लिए गेट खोला होगा, क्योंकि वहां पुट्टू के अलावा केवल रवि ही रहता था.
सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि फिलहाल अनुसंधान में जो भी तथ्य सामने आये हैं, उसके अनुसार चालक की ही संलिप्तता सामने आ रही है. चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. चालक के पकड़े जाने के बाद ही घटना की सही तसवीर सामने आयेगी.
पुलिस आपसी घरेलू विवाद के बिंदु पर भी अनुसंधान कर रही है.मोटी रकम लूटे जाने की भी आशंका : पुलिस के अनुसंधान के अनुसार अगर चालक रवि ने घटना को अंजाम दिया है, तो यह भी तय है कि इसमें मोटी रकम भी गायब हुई है, जिसकी जानकारी केवल रवि को ही होगी. पिंटू जहां भी जाता था तो चालक साये की तरह साथ में रहता था. हालांकि रकम लूट के मामले पर पुलिस का कहना है कि अब तक परिजनों ने रकम लूट जैसी जानकारी नहीं दी है. चालक के पकड़े जाने के बाद ही सारी स्थिति की जानकारी संभव है.
धनबाद जायेगी पटना पुलिस : पुलिस ने चालक रवि के सूढ़ी टोला स्थित आवास पर छापेमारी की गयी थी, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस को केवल यह जानकारी मिली कि वह धनबाद का है. उसके संबंध में और भी जानकारी हासिल करने के लिए पटना पुलिस धनबाद जायेगी.
गांधी चौक के बाद दोनों ही मोबाइल फोन के स्विच ऑफ
पुलिस ने चोरी हुए पिंटू के मोबाइल व चालक रवि के मोबाइल फोन की सीडीआर के साथ लोकेशन भी निकाला. इसमें दोनों ही मोबाइल फोन का लोकेशन गांधी चौक तक ही दिखा और फिर गायब हो गया. इसका अर्थ है कि गांधी चौक पर मोबाइल फोन का स्विच ऑफ किया गया है.
सूत्रों की मानें तो पुलिस को सीडीआर में कई मोबाइल नंबर मिले हैं. उन नंबरों के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की जुगत में है. इसके साथ ही पुलिस ने डंप डेटा भी निकाला है. इससे पुलिस को यह जानकारी मिल जायेगी कि उस इलाके में घटना के समय कौन-कौन मोबाइल नंबर काम कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement