संवाददाता, पटनाशुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे सिपारा और आसपास के इलाकों में अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. करीब एक घंटा बिजली गुल रहने के बाद स्थानीय लोगों ने पेसू कंट्रोल रूप और फ्यूज कॉल सेंटर में शिकायत शुरू की, तो बताया गया कि ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी है. लेकिन, हकीकत कॉल सेंटर व फ्यूज कॉल सेंटर को भी पता नहीं थी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि टेलकॉम फीडर में कार्य चल रहा है, जिससे पीजी फीडर को से बिजली आपूर्ति बंद किया गया था. टेलकॉम फीडर की गड़बड़ी को दोपहर 12:30 बजे दुरुस्त करने होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.बढ़ गयी पीने के पानी का संकट बिना कोई सूचना के लगातार पांच घंटा बिजली आपूर्ति ठप होने से पीने के पानी का संकट गहरा गया. यह समस्या कोई एक मुहल्ले में नहीं बल्कि सिपारा, जय प्रकाश नगर, चांदपुर बेला और आसपास के इलाकों में प्रभाव पड़ा. पीने के पानी के संकट के साथ साथ ऊमस भरी गरमी से भी परेशान हुए. अशोक राजपथ में भी तीन घंटे गुल रही बिजली टेलकॉम फीडर में मेंटेनेंस कार्य किये जाने के कारण सुबह में सात से दस बजे तक अशोक राजपथ, गांधी मैदान का इलाका, सब्जीबाग, बिड़ला मंदिर रोड, खजांची रोड, बाकरगंज, हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति गुल रही.
BREAKING NEWS
सिपारा में पांच घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति
संवाददाता, पटनाशुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे सिपारा और आसपास के इलाकों में अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. करीब एक घंटा बिजली गुल रहने के बाद स्थानीय लोगों ने पेसू कंट्रोल रूप और फ्यूज कॉल सेंटर में शिकायत शुरू की, तो बताया गया कि ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी है. लेकिन, हकीकत कॉल सेंटर व फ्यूज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement