14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदीसोपुर स्टेशन पर बढ़ेगी यात्री सुविधा

– डीआरएम एके गुप्ता ने बनाया प्रस्तावसंवाददाता, पटनादानापुर मंडल के सदीसोपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा. इसके लिए मंडल ने प्रस्ताव बना लिया है. दरअसल गुरुवार को पटना जंकशन पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के आगमन पर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने सदीसोपुर आदि कई स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ानी की मांग […]

– डीआरएम एके गुप्ता ने बनाया प्रस्तावसंवाददाता, पटनादानापुर मंडल के सदीसोपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा. इसके लिए मंडल ने प्रस्ताव बना लिया है. दरअसल गुरुवार को पटना जंकशन पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के आगमन पर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने सदीसोपुर आदि कई स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ानी की मांग की थी. इस दौरान दानापुर मंडल के डीआरएम एनके गुप्ता ने कहा कि सदीसोपुर स्टेशन का सर्वे कराया जा चुका है. यात्री सुविधाओं को देखते हुए वहां बिजली, पानी व सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जायेगी. डीआरएम ने बताया कि प्रस्ताव बना कर हाजीपुर भेज दिया गया है, वहां से जैसे ही रिपोर्ट आयेगी काम शुरू कर दिया जायेगा.बढ़ेंगे कमरे व पुलिस पोस्ट जानकारी के अनुसार सदीसोपुर स्टेशन पर सुरक्षा का खास इंतजाम नहीं है. जीआरपी व आरपीएफ का एक भी पोस्ट नहीं है. एक कमरे में ही स्टेशन कार्यालय है. बुकिंग से लेकर सारा काम छोटे कमरों में चलता है. इसको देखते हुए अब यहां स्टेशन मास्टर के साथ ही स्टाफ की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. गौरतलब है कि इस स्टेशन पर पटना-कुर्ला, तूफान, पटना-बक्सर सवार गाड़ी और अपर इंडिया समेत इस रूट की चलनेवाली सभी पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं. इसलिए यहां सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें