ब्रांडेड कंपनियों कीकीमती नया डिब्बाबंद मोबाइल आधी से भी कम कीमत पर बेचे जाने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. ये इंटरनेट पर ओएलएक्स के माध्यम से महंगे मोबाइल को सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराते थे. पुलिस ने दो दुकानों पर छापेमारी कर वहां से तीन दर्जन महंगे मोबाइल बरामद किये. पुलिस ने एक मोबाइल दुकानदार और एक किराना दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .
रोशनी कम्युनिकेशन का ऑनर विकास कुमार इसके लिए तैयार हो गया. पुलिस की एक टीम एक किराना दुकान में गयी, तो उसका मालिक मुंगेरीलाल भी कीमती मोबाइल काफी कम कीमत पर बेच रहा था. टीम ने दोनों दुकानों में छापेमारी कर विकास कुमार और मुंगेरीलाल को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पूछताछ में स्वीकार किया कि चोरी के मोबाइल को सस्ते दामों पर बेचते थे . पुलिस ने दोनों दुकानों से चोरी के 36 कीमती मोबाइल फोन बरामद किये. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है की ये मोबाइल कहां से चुराये गये थे .