17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलायंस क्लब दे रहा नयी दिशा (विज्ञापन न्यूज )

बोरिंड रोड, शिवपुरी मंदिर स्थित कैरियर प्लानर द्वारा चल रहा एलायंस क्लब एक स्वयंसेवी संस्था है. यह एक एजुकेशनल क्लब है, जो छात्र-छात्राओं के लिए समर्पित है. यह एक ऐसा अनोखा कंसेप्ट है, जिसमें बच्चों से एक रुपये भी फीस के रूप में नहीं लिया जाता है. समाज के लिए समर्पित इसके संस्थापक एवं मेंटर […]

बोरिंड रोड, शिवपुरी मंदिर स्थित कैरियर प्लानर द्वारा चल रहा एलायंस क्लब एक स्वयंसेवी संस्था है. यह एक एजुकेशनल क्लब है, जो छात्र-छात्राओं के लिए समर्पित है. यह एक ऐसा अनोखा कंसेप्ट है, जिसमें बच्चों से एक रुपये भी फीस के रूप में नहीं लिया जाता है. समाज के लिए समर्पित इसके संस्थापक एवं मेंटर रिजनिंग गुरु भूपेश सर ने बताया कि इस क्लब की स्थापना 2008 में की गयी थी. इसके अंतर्गत चार ग्रुप आरबीआइ, एसबीआइ, आइडीबीआइ, रिलायंस के नाम से चलते हैं, जो बैंकिंग और एमबीए की तैयारी की लिए समर्पित हैं और एक ग्रुप इनकम टैक्स के नाम से चलता है, जो कि एसएससी के लिए समर्पित है. इस क्लब का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी बच्चों को समाज की मुख्य धारा से मैनेजर तथा एक अच्छा व्यक्ति के रूप में जोड़ना है. इस क्लब में प्रवेश हेतु हर महीने 10 तारीख को एक प्रवेश परीक्षा ली जाती है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए बच्चों को एडमिट कार्ड बनाना होता है, जो कि हर महीने की आठ तारीख तक कैरियर प्लानर की बिल्डिंग सीपी हाउस में बनता है. प्रवेश परीक्षा 50 मिनट की होती है, जिसमें कुल 60 प्रश्न (20 रीजनिंग, 20 मैथ्स, 20 इंगलिश) के पूछे जाते हैं. लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में पास बच्चों को अलायंस क्लब का मेंबर बना दिया जाता है. भूपेश सर ने बताया कि 6 साल में लगभग 8 हजार बच्चों ने इसमें अपनी किस्मत आजमायी है. इसमें अभी कुल 532 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें