14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूटा गुस्सा, लोगों ने दो घंटे जाम की सड़क

दानापुर . सोमवार की देर रात मारुति कार थाना क्षेत्र के गोला पर दीवार तोड़ झखड़ी महादेव निवासी बाबू नंदन मांझी के घर में जा घुसी़ इससे बाबू नंदन मांझी (35 वर्ष), पत्नी लालमति देवी (32 वर्ष), पुत्री देवी कुमारी(10 वर्ष) व भतीजा आकाश कुमार(11 वर्ष) जख्मी हो गय़े जख्मियों को स्थानीय लोगों ने इलाज […]

दानापुर . सोमवार की देर रात मारुति कार थाना क्षेत्र के गोला पर दीवार तोड़ झखड़ी महादेव निवासी बाबू नंदन मांझी के घर में जा घुसी़ इससे बाबू नंदन मांझी (35 वर्ष), पत्नी लालमति देवी (32 वर्ष), पुत्री देवी कुमारी(10 वर्ष) व भतीजा आकाश कुमार(11 वर्ष) जख्मी हो गय़े जख्मियों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया है़.

दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़ कर भाग गया़ पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है़ चालक शराब के नशे धुत था क्योंकि कार में बियर की खाली बोतल पड़ी हुई थी़ मंगलवार को इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को गोला पर राम -जानकी मंदिर के पास टायर जला कर सुबह छह बजे से पौन आठ बजे तक जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी़.

सूचना पाकर थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह व डीएसपी राजेश कुमार पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया़.
इस तरह हुआ हादसा
घटना के बारे में बाबू नंदन मांझी ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब एक बजे गोला रोड की ओर से मारुति कार डीएल4सीएए/1630 काफी तेज गति से आ रही थी. चालक शराब के नशे में धुत था. इसी बीच कार उनके घर की दीवार को तोड़ती हुई अंदर जा घुसी. इससे वह, पत्नी , पुत्री व भतीजा जख्मी हो गये.
घटना के समय सभी घर में सो रहे थ़े मुहल्लेवासियों ने किसी तरह उनलोगों को बाहर निकाला. इसी के विरोध में लोग सड़क पर उतर आये. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जाम कर लोगों को समझा-बुझा कर यातायात सुचारु कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें