पटना. आनंद विहार से दानापुर आनेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्रियों का दानापुर स्टेशन पर हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले तीन दिनों से लगातार यात्री आक्रोश प्रकट कर रहे हैं. शनिवार को भी इन्होंने जम कर उत्पात मचाया. दरअसल स्टेशन पर जानकारी नहीं मिलने से यात्री बार-बार ट्रेन को राजेंद्र नगर ले जाने को कहते हैं. वहीं अधिकारियों ने जब बताया कि अब ट्रेन सिर्फ दानापुर तक ही रहेगी, इस पर यात्री नाराज हो गये और हंगामा करने लगे. कोई विकल्प नहीं मिला, तो यात्रियों ने प्लेटफॉर्म दो पर खड़ी डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस में कब्जा जमा लिया. स्थिति यह था कि संघमित्रा एक्सप्रेस के एसी कोच से स्लीपर कोच तक यात्रियों का कब्जा जमा हुआ था. ऐसे में संघमित्रा के यात्रियों ने नाराजगी जतायी और स्टेशन प्रबंधक से शिकायत कर दी. शिकायत के बाद आयी रेलवे पुलिस की टीम ने जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्रियों को बलपूर्वक हटाया और ट्रेन को कब्जे से मुक्त करा कर गंतव्य स्टेशन तक भेजा गया. इस समस्या के चलते अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा. वहीं यात्रियों का कहना है कि रेलवे की लापरवाही के चलते यह समस्या आ रही है. अगर स्टेशन पर सूचना दी जाती, तो इस तरह की समस्या नहीं होती.
BREAKING NEWS
संघमित्रा में जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्रियों का कब्जा, पुलिस ने हटाया
पटना. आनंद विहार से दानापुर आनेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्रियों का दानापुर स्टेशन पर हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले तीन दिनों से लगातार यात्री आक्रोश प्रकट कर रहे हैं. शनिवार को भी इन्होंने जम कर उत्पात मचाया. दरअसल स्टेशन पर जानकारी नहीं मिलने से यात्री बार-बार ट्रेन को राजेंद्र नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement