Advertisement
पांच जून से हड़ताल पर डॉक्टर !
रेजिडेंसी अंक को लेकर एक को प्राचार्य से मिलेंगे जूनियर डॉक्टर पटना : जूनियर रेजिडेंसी की मांग को लेकर पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने पांच जून से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. एक जून को वे प्राचार्य से मिल कर अपनी मांग को रखेंगे. अगर उनकी मांग पर ठोस आश्वासन नहीं दिया गया, […]
रेजिडेंसी अंक को लेकर एक को प्राचार्य से मिलेंगे जूनियर डॉक्टर
पटना : जूनियर रेजिडेंसी की मांग को लेकर पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने पांच जून से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. एक जून को वे प्राचार्य से मिल कर अपनी मांग को रखेंगे. अगर उनकी मांग पर ठोस आश्वासन नहीं दिया गया, तो वह सिर्फ पढ़ाई करेंगे, काम छोड़ देंगे. जूनियर डॉक्टरों के मुताबिक पीएचसी में एमबीबीएस करके काम करनेवाले डॉक्टरों को जूनियर रेजिडेंट के तहत हर साल पांच अंक दिये जाते हैं. लेकिन, मेडिकल कॉलेजमें काम करनेवाले जूनियर डॉक्टरों से दिन-रात काम लिये जाने के बावजूद उनको इस अंक से वंचित कर दिया जाता है.
ठोस आश्वासन नहीं मिला, तो छोड़ देंगे पढ़ाई
पीएमसीएच में काम करनेवाले पीजी डॉक्टरों को जीआर शिप के तहत अंक नहीं मिलता है. ऐसे में फिर हमें अस्पताल में 24 घंटे काम करने की जरूरत नहीं है. हमारा काम है पढ़ाई और उसके बाद सुबह के राउंड में एचओडी के साथ वार्ड में घूमना है. बावजूद इसके अस्पताल में हमसे दिन भर काम लिया जाता है. इस कारण से हम एक जून को प्राचार्य से मिल कर अपनी बात को रखेंगे. अगर मांग का ठोस आश्वासन नहीं मिला, तो हम काम छोड़ कर सिर्फ पढ़ाई करेंगे. – डॉ रवींद्र कुमार, जेडीए अध्यक्षनहीं है जीआर शिप
पीएमसीएच में जीआर शिप नहीं है और पूर्व प्रधान सचिव ने ऐसा कोई निर्णय लिया है, तो इसकी कोई कॉपी नहीं हैं. ऐसे में उन छात्रों को यह छह प्वाइंट नहीं दिया जायेगा और साक्षात्कार के दौरान ऐसा किया जा रहा है.
– डॉ एसएन, सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसी
अंक नहीं मिलने से इंटरव्यू में लॉस
अंक नहीं मिलने से सीनियर रेजिडेंट के इंटरव्यू में मेडिकल कॉलेज से पीजी करनेवाले जूनियर डॉक्टर पिछड़ जाते है और इसका फायदा अन्य लोगों को मिल जाता है. ऐसे में उनका तर्क है कि जब पीएमसीएच के पीजी डॉक्टरों को अंक का लाभ नहीं मिलेगा, तो वह सिर्फ पढ़ाई ही करेंगे, अस्पताल क्यों चलायें.
भीड़ बढ़ेगी तो बिगड़ जायेगा मामला
जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में वर्तमान में जो साक्षात्कार चल रही है, उसे 30 मई तक पूरा कर लेना है. पीएमसीएच प्रशासन की मानें तो जूनियर डॉक्टरों का रिजल्ट किसी भी हालत मेंजून के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित कर दिया जायेगा. इसके पहले पैनल तैयार कर सभी को बहाल कर नियुक्ति कर देना है.
ऐसे में ये छात्र खुद बाहर हो जायेंगे. जानकारी के मुताबिक ऐसा इस कारण से किया जा रहा है कि जो पीजी छात्र पूर्व में पास हो चुके हैं, उनमें से सभी को बहाल कर दिया जाये. इसमें बहुत से डॉक्टर ऐसे भी हैं, जो यहां पैरवी पर बहाल होंगे और ऐसे में अगर नये 350 छात्र भी आ जायेंगे, तो पीएमसीएच में भीड़ बढ़ जायेगी और मामला बिगड़ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement