संवाददाता, पटना राज्य के दस विश्वविद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के मई महीने की वेतन-पेंशन मद की राशि जारी कर दी गयी है. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार की देर शाम यह राशि जारी कर दी. विवि शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन-पेंशन के लिए 154 करोड़, 49 लाख, 60 हजार 126 रुपये की स्वीकृति के बाद जारी किया गया है. इससे पहले इसी महीने दूसरे सप्ताह में मार्च और अप्रैल महीने के वेतन-पेंशन की राशि भी जारी की गयी थी. उस समय सभी विवि के लिए करीब 309 करोड़ जारी किये गये थे. बाद में शिक्षा विभाग ने सभी रजिस्ट्रार की बैठक में यह आदेश जारी कर दिया था कि जिन शिक्षकों ने अपना वेतन सत्यापन नहीं करवाया है उनके वेतन से 25 फीसदी राशि काट कर भुगतान की जाये. विश्वविद्यालयराशिपटना विवि, पटना10.79 करोड़मगध विवि, बोधगया39.20 करोड़बीआरए विवि, मुजफ्फरपुर21.94 करोड़जेपी विवि, छपरा8.84 करोड़वीकेएस विवि, आरा10.94 करोड़बीएनएम विवि, मधेपुरा13.67 करोड़तिलका मांझी विवि, भागलपुर21.68 करोड़एसएनएम विवि, दरभंगा22.54 करोड़केएसडीएस विवि, दरभंगा4.79 करोड़अरबी-फारसी विवि, पटना7.19 लाख
BREAKING NEWS
विवि शिक्षकों के वेतन-पेंशन मद में 154 करोड़ रुपये जारी
संवाददाता, पटना राज्य के दस विश्वविद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के मई महीने की वेतन-पेंशन मद की राशि जारी कर दी गयी है. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार की देर शाम यह राशि जारी कर दी. विवि शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन-पेंशन के लिए 154 करोड़, 49 लाख, 60 हजार 126 रुपये की स्वीकृति के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement