7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाली की उड़ाही नहीं होने से से आक्रोश

हुलासगंज. बाजार की नाली की उड़ाही नहीं होने से स्थानीय दुकानदारों व मुहल्लावासियों में आक्रोश व्याप्त है. दुकानदार तपेश्वर शर्मा, ललन कुमार, नरेश साव, आनंदी प्रसाद, युगल मिस्त्री, इमतेयाज अंसारी समेत दर्जनों दुकानदारों ने बताया कि हाल ही में बारिश हुई थी, तब नाली जाम रहने से पानी की निकासी नहीं हो सकी और गंदा […]

हुलासगंज. बाजार की नाली की उड़ाही नहीं होने से स्थानीय दुकानदारों व मुहल्लावासियों में आक्रोश व्याप्त है. दुकानदार तपेश्वर शर्मा, ललन कुमार, नरेश साव, आनंदी प्रसाद, युगल मिस्त्री, इमतेयाज अंसारी समेत दर्जनों दुकानदारों ने बताया कि हाल ही में बारिश हुई थी, तब नाली जाम रहने से पानी की निकासी नहीं हो सकी और गंदा पानी दुकानों में घुस गया. दुकान में रखे हुए सामानों को चौकी व ऊंचे स्थानों पर रखना पड़ा. गरमी के मौसम में जब यह हाल है, तो बरसात के दिनों में क्या होगा. उनलोगों ने कहा कि अगर नाली की उड़ाही शीघ्र नहीं की गयी, तो बरसात आते ही पूरा बाजार डूब जायेगा तथा लोग नारकीय जीवन जीने को विवश होंगे. साथ ही बाजार की सारी दुकानें बंद हो जायेंगी. नाली की उड़ाही के लिए बीडीओ व स्थानीय मुखिया से गुहार लगायी गयी है. वहीं, बीडीओ मो एजाज आलम ने बताया कि मुखिया को शीघ्र ही इस दिशा में काम करने को कहा गया है. वहीं, मुखिया कपिल पासवान ने बताया कि नरेगा के रोजगार सेवक हड़ताल में हैं. हड़ताल खत्म होने पर शीघ्र काम करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें