बताया जाता है कि इस घटना में घायल मजिस्ट्रेट सफीउल्लाह खां के बयान के आधार पर श्रीकृष्णापुरी थाने में सरकारी कार्य में बाधा, टीम पर जानलेवा हमला, तोड़-फोड़, हंगामा करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पांच लोगों को नामजद बनाया गया है और दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. श्रीकृष्णापुरी पुलिस ने सभी को जेल भेजे जाने की पुष्टि की.
मंगलवार को टीम पर किया था हमला : श्रीकृष्णापुरी थाने के सहदेव महतो मार्ग में अवैध रूप से बने मकानों को हटाने गयी जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम पर वहां के लोगों ने हमला बोल दिया था और जम कर पथराव किया था. इस दौरान मजिस्ट्रेट सफीउल्लाह खां का सिर फट गया था और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. पुलिस ने बाद में लाठीचार्ज व अश्रु गैस के गोले की मदद से भीड़ को खदेड़ने में सफलता पायी थी और अतिक्रमण को हटा दिया था.